Friday, November 7, 2008

24 लोगों ने आज नाम पत्र दाखिल किया

      सीहोर  6 नवम्बर (नि.सं.)। विधानसभा चुनाव 2008 के तहत नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का सिलसिला जारी है। इस अनुम में आज जिले की चारों विधान सभा क्षेत्र के लिए 24 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इनमें विधानसभा सीहोर के लिए 3, बुधनी के लिए 5, आष्टा के लिए 7 और इछावर विधानसभा क्षेत्र के लिए 9 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। 

      सीहोर विधानसभा क्षेत्र के लिए आज श्री गौरव महाजन आ.श्री सुदर्शन महाराज निवासी सीहोर ने निर्दलीय, श्री नंदलाल मालवीय आ. श्री पृथ्वीसिंह मालवीय निवासी ग्राम कोड़ियाछीतू ने निर्दलीय और मो.अनीस आ. मो.रईस ने जनता दल सेकूलर पार्टी की ओर से फार्म जमा किया।

      इसी तरह जिले की आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लिए 7 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। इनमें श्री धनश्याम आ. श्री देवचंद आष्टा (बीजेपी), श्री गोपाल उदयसिंह ग्राम मुगानी (भा.रा.कांग्रेस), श्री भूपेन्द्र सिंह केसरी आ. श्री नारायण सिंह केसरी निवासी इंदौर (भाजपा),श्री देवकरण आ. श्री कोदाजी ग्राम धींगाखेड़ी तहसील आष्टा (बसपा), श्री रंजीत सिंह आ. श्री अमर सिंह ग्राम खामखेड़ा जत्रा (भाजपा), श्री जगदीश आ. श्री किशोरीलाल आष्टा (भाजपा) और श्रीमती फूलकुंवर बाई शिवनारायण ग्राम डाबरी (भाजश)  शामिल है।

      बुधनी विधानसभा क्षेत्र के लिए आज 5 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल कराए गए। इनमें श्री उत्तमसिंह चौहान आ. श्री अनूपसिंह चौहान निवासी रेहटी ने भारतीय जनशक्ति पार्टी से,   श्री महेश सिंह आ. श्री महेन्द्र सिंह ग्राम जोशीपुर (बुधनी) ने भा.रा.कांग्रेस पार्टी से, श्री प्रेम नारायण गौंड आ. श्री रामकिशन गौंड निवासी ग्राम किशनपुर, पिपलानी (नसरूगागंज) ने निर्दलीय, श्री प्रेमसिंह आ. श्री रामप्रसाद ग्राम सेमरी (रेहटी) ने निर्दलीय और श्री विजयकुमार आ. श्री रामकिशोर निवासी शाहगंज ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में फार्म जमा किया।

      इछावर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री अभय कुमार मेहता आ. श्री महेन्द्र प्रताप मेहता इछावर ने भा.रा.कांग्रेस से, श्री छीतू सिंह आ.श्री शिवचरण वर्मा ग्राम गाजीखेड़ी ने निर्दलीय, श्री प्रहलाद सिंह आ.श्री परमानंद ने निर्दलीय, श्री हेमराज आ. श्री मांगीलाल ग्राम नापली ने गौंडवाना मुक्ति सेना पार्टी से फार्म जमा किया।  श्री महेश चद्रवंशी ने समाजवादी पार्टी से उनके प्रस्थापक श्री मांगीलाल द्वारा फार्म जमा कराया। इसके अलावा श्री करणसिंह आ. श्री सुखराम ग्राम सिराडी ने निर्दलीय, श्री धनराज आ.श्री मोतीलाल कबाडीपुरा (इछावर) ने निर्दलीय, श्री धनश्याम आ. श्री प्यारेलाल ग्राम थूनाकला ने प्रजातांत्रिक समाजवादी पार्टी से और श्री बलवीर तोमर आ.श्री रामसिंह ने भा.रा.कांग्रेस से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। श्री अभय कुमार मेहता ने दूसरा फार्म निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी जमा किया।

      जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए आज कुल 30 नाम निर्देशन पत्र प्रारूप अभ्यर्थियों को जारी  किए गए। इनमें विधानसभा क्षेत्र सीहोर के लिए 9, बुधनी के लिए 5, आष्टा के लिए 9 और विधान सभा क्षेत्र इछावर के लिए 7 नाम निर्देशन पत्र प्रारूप इशु किए गए।