Friday, November 7, 2008

मालवीय ने कांग्रेस छोड़ी बसपा का दामन थामा, आष्टा में कांग्रेस को झटका

आष्टा 6 नवम्बर (नि.सं.)। कांग्रेस पार्टी द्वारा आष्टा विधानसभा क्षेत्र से गोपाल सिंह इंजीनियर को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद से ही कांग्रेस में अंदर ही अंदर जो लावा उबाल ले रहा था वो आज फटकर बाहर आ गया। आज कांग्रेस को उस वक्त आष्टा में करारा झटका लगा जब ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बापूलाल मालवीय जो कि पूर्व में आष्टा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के टिकिट पर 1990 एवं 1998 में चुनाव लड़ चुके, आष्टा जनपद के अध्यक्ष रह चुके ने आज पत्रकारों को बुलाकर कांग्रेस से इस्तिफा दिये जाने की घोषणा करते हुए बसपा में शामिल होने तथा 7 नवम्बर को बसपा की और से नामांकन पत्र दाखिल करने की घोषणा कर दी।

      मालवीय ने पत्रकार वार्ता में कहा कि 100 वर्ष पुरानी कांग्रेस में अब निष्ठावान एवं समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है। यहाँ पर अब टिकिट पार्टी का काम निष्ठा एवं समर्पण भाव से करने वालों के स्थान पर धनबल के आधार पर टिकिटों का वितरण किया जा रहा है। आज जिस गोपाल सिंह इंजी. को टिकिट दिया गया है कभी कांग्रेस ने उससे पूछा कि वह आष्टा में किस आंदोलन में शामिल हुए ? कब झण्डे लगाये ? कब दरी उठाई ? उन्होने यहाँ तक कहा कि गोपाल सिंह को जिस पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है वो ना ही कांग्रेस का प्राथमिक या क्रियाशील सदस्य है ना ही कांग्रेस में सक्रिय रहा। कांग्रेस द्वारा गोपाल सिंह को टिकिट दिये जाने कांग्रेस में मेरे जैसे निष्ठावान कार्यकर्ता नाराज है। उन्होने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर भी मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि जो टिकिट आष्टा में दिया गया है जिला कांग्रेस की तरह कम से कम ब्लाक कांग्रेस से भी राय ले लेते। इन्होने आरोप लगाया कि पूर्व में जब वह चुनाव लड़े थे तो गोपाल सिंह ने कांग्रेस के खिलाफ काम किया था, आज उसे ही प्रत्याशी बनाया गया है। पिछले 6 माह से टिकिट के चक्कर में जिला कांग्रेस अध्यक्ष के आगे-पीछे धूम रहे थे और उन्हे प्रत्याशी बना दिया। आज मालवीय ने पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पार्टी के सदस्यों का एक रजिस्टर भी बताया कि जिसमें बताया कि इसमें 1000 सदस्यों के नाम है उसमें गोपाल सिंह का नाम नहीं है। अपनी उपेक्षा से नाराज बापूलाल मालवीय ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी को अपना इस्तिफा भेज दिया है। श्री मालवीय ने बताया कि उन्होने कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। 7 नवम्बर को बसपा की और से नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव मैदान में उतरेंगे।