Thursday, November 6, 2008

सम्पत्ति विरुपण करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

      आष्टा 5 नवम्बर (नि.सं.)। निर्वाचन आयोग के कड़े निर्देशों के कारण अधिकारी राजनीतिक दलों को आचार संहिता पर आभास करा रहे हैं। आज मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल के यशवंत कुमार जैन ने विद्युत खंबो पर बिना स्वीकृति के खेड़ापति मंदिर क्षेत्र में सेमनरी रोड पर विद्युत पोलों पर पोस्टर लगाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

      वहीं आज आष्टा कन्नौद रोड पर कन्नौद की और से आ रही एक टाटा सूमो क्रमांक एमपी 09 बीए 0573 पकड़ा जिस पर बिना स्वीकृति के भाजपा का झण्डा लगा होने के कारण वाहन के चालक रमेश मीणा के खिलाफ धारा 188 के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। इसी प्रकार आज थाने के सामने एक वाहन क्रमांक एमपी 37 जीए 0383 के चालक राम सिंह मालवीय निवासी पटारिया गोयल के खिलाफ धारा 188 एवं 7 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इस वाहन को प्रचार-प्रसार के लिये एक स्पीकर लगाने की स्वीकृति थी लेकिन उसने वाहन में 5-6 स्पीकर लगा रखे थे।