Thursday, November 6, 2008

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित 13 नाम निर्देशन भराये

सीहोर 5 नबम्बर (नि.सं.)। जिले की सीहोर, आष्टा, इछावर और बुधनी विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 अभ्यर्थियों द्वारा आज नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इनमें विधानसभा सीहोर के लिए 3, आष्टा के लिए 2, इछावर के लिए 5 और बुधनी विधानसभा क्षेत्र के लिए 3 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए।

      विधानसभा चुनाव 2008 के तहत आज सीहोर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री नंदकिशोर आ. श्री केवलराम पाटीदार निवासी झरखेड़ा तहसील सीहोर ने भाजश से, श्री लोकेन्द्र मेवाड़ा आ. श्री राजमल मेवाडा ग्राम ढाबलामाता तहसील व जिला सीहोर ने भाजश से तथा श्री कमलेश राठौर आ.श्री गेन्दालाल राठौर गंज सीहोर ने भाजश से अपने नाम निर्देशन दाखिल किए। इसी प्रकार आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री कमलसिंह आ. श्री देवीसिंह ने प्रजातांत्रिक समाजवादी पार्टी और श्रीमती रंभा पत्नी श्री बंशीलाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। आष्टा में  3 लोगों ने नामांकन पत्र प्राप्त किये जिनमें गोपाल सिंह इंजीनियर, मुकेश मालवीय तथा भूपेन्द्र केसरी शामिल हैं।

      इछावर विधानसभा क्षेत्र के लिए आज जिन पांच अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए उनमें डॉ. मनोज सिंह सोमवंशी आ. श्री संत प्रसाद (बसपा), श्री करण सिंह वर्मा आ.श्री कन्हैयालाल वर्मा (भाजपा), श्री शंकरलाल शर्मा आ. श्री रामचरण शर्मा (भाजपा), श्री विजय शाह आ. श्री बल्देव सिंह (निर्दलीय) और श्री बलराम सिंह आ. श्री गनपत सिंह (निर्दलीय) शामिल हैं।

      बुधनी विधान सभा क्षैत्र के लिए आज श्री विष्णु प्रसाद आ. श्री मोतीलाल ग्राम ख़डगांव डिमावर, तहसील नसरूगागंज जिला सीहोर ने शिवसेना से, श्री शिवराज सिंह आ. श्री प्रेमसिंह ग्राम जैत, पोस्ट सरदारनगर तहसील बुधनी जिला सीहोर ने भाजपा से और शिवशंकर पटेरिया आ.श्री दीनानाथ पटेरिया गषि नगर चार इमली भोपाल ने भाजश से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र से आज कुल 27 नाम निर्देशन पत्र प्रारूप इशु किए गए। इनमें विधानसभा क्षेत्र सीहोर के लिए 7, आष्टा के लिए 3, इछावर के लिए 8 और विधानसभा क्षेत्र बुधनी के लिए 9 अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्र प्रारूप जारी किए गए।