Monday, November 3, 2008

रमेश सक्‍सेना ने मुख्यमंत्री व उनकी पत्नि को खुले आम गालियाँ दी

लगे आरोप :: विधायक ने पूर्व विधायक पर गुण्डो से हमला करवाया, सक्सेना को टिकिट देना आत्मघाती निर्णय

      सीहोर 2 नवम्बर (नि.सं.)। आज भारतीय जनता पार्टी सीहोर के पूर्व जिला महामंत्री मेहरबानसिंह बलभद्र ने सीहोर विधानसभा से रमेश सक्सेना को टिकिट दिये जाने पर भारी विरोध जताया उन्होंने कहा कि जिस विधायक ने पिछले पन्द्रह वर्षो से विधायक रहते हुए अपने क्षेत्र का विकास नहीं किया एवं जिससे क्षेत्र की पूरी जनता जनार्दन असंतुष्ट है जिसके खिलाफ पद पर रहते हुए कई आर्थिक अपराध किये गए जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है व जिस पर न्यायालय द्वारा आरोप तय किये जा चुके है। जिसने भ्रष्टा्रचार के अलावा किसी का भला नहीं किया एवं भाई-भतीजा वाद को खुलकर बढ़ावा दिया जिसने पन्द्रह वर्षो में सीहोर की जनता के लिए विधानसभा सत्र में आज तक एक सवाल तक नहीं पूछा, जिसने पार्टी के पदाधिकारियों पूर्व विधायक, पूर्व महामंत्री पर गुण्डो द्वारा जानलेवा हमला करवाया, जो सरेआम चौराहे-चौराहे मुख्यमंत्री व उनकी पत्नि को गालिया बकता रहा ऐसे  निकम्मे व नकारा आदमी को पुन: बीजेपी से टिकिट दिया गया जिसका में भारी विरोध करूंगा तथा हमारे सभी पार्टी के समर्थक द्वारा चुनाव के दौरान रमेश सक्सेना का भारी विरोध किया जाएगा । पार्टी हाई कमान के  इस आत्मघाती निर्णय से पूरी विधानसभा के मतदाता नाराज है जिसका खामियाजा पार्टी हाईकमान को भुगतना पड़ेगा और यह सीहोर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी खो देगी।

चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।