Sunday, November 2, 2008

रम्बा धनवाल ले गई नामांकन फार्म

      आष्टा 1 नम्बर (नि.प्र.)। आष्टा विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन पत्र जमा कराने की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरु हो गई है। आज दूसरे दिन भी आष्टा के लिये कोई नामांकन पत्र जमा नहीं हुआ लेकिन आज दूसरे दिन कांग्रेस से टिकिट मांग रही श्रीमति रम्बा बंशीलाल धनवाल ने तहसील से नामांकन पत्र लिया है। स्मरण रहे कांग्रेस से इस बार श्रीमति रम्बा धनवाल एवं उनके पति श्री बंशीलाल धनवाल ने कांग्रेस में टिकिट के लिये आवेदन किया है ये दोनो कांग्रेस से टिकिट घोषणा का इंतजार कर रहे हैं वहीं ऐसी भी चर्चा है कि इस बार रम्बा धनवाल चुनाव तो लड़ेंगी किस पार्टी से या फिर निर्दलीय यह स्थिति अभी अस्पष्ट है। देखते हैं आगे क्या होता है।


चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।