Sunday, November 2, 2008

आष्टा जावर में सभी शस्त्र जमा हुए

      आष्टा 1 नवम्बर (सुशील)। विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए  जिला कलेक्टर डीपी आहूजा ने पूरे जिले के सभी शस्त्र लायसेंस आगामी आदेश तक निलंबित  कर शस्त्रधारकों को शस्त्र संबंधित थाने में जमा कराने को कहा। आष्टा, जावर और सिध्दिकगंज में 31 अक्टूबर तक 1150 शस्त्रों में से 1124 शस्त्र जमा हो चुके थे। इसमें जावर थाना ऐसा रहा जिसमें सभी 324 शस्त्रों में से 324 ही शस्त्र जमा हो गये। आष्टा थाना क्षेत्र में 591 शस्त्रों में से 576 शस्त्र, सिध्दिकगंज में 235 में से 224 शस्त्र जमा हो गये थे। आष्टा सिध्दिकगंज में शेष 26 शस्त्र निश्चित 27 अक्टूबर के बाद भी जमा नहीं हुए हैं। 1 नम्बर को सिध्दिकगंज थाने से जानकारी में बताया कि 230 शस्त्र जमा हो गये हैं शेष 5 शस्त्र जमा होना बाकी है। जो आज हो जायेंगे ऐसी उम्मीद है कि वहीं आष्टा थाने में भी शेष बचे शस्त्र 31 अक्टूबर की रात में जमा होना बताया गया।

      जावर-आष्टा में सभी शस्त्र जमा हो गये हैं। सिध्दिकगंज में 5 शस्त्र जमा होना बाकी है।



चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।