Tuesday, October 21, 2008

चुनाव के लिये कंट्रोल रूम स्थापित

      सीहोर 20 अक्टूबर (नि.सं.)। विधानसभा निर्वाचन,2008 के लिए कलेक्ट्रेट स्थित समाधान केन्द्र में कंट्रोल रूप स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष मांक 07562 कोड और नं. 228410 है।

      अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भावना वालिम्बे द्वारा इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के मुताबिक कंट्रोल रूम के ओव्हर आल प्रभारी संयुक्त कलेक्टर विनोद कुमार पाठक रहेंगे जिनका मोबाइल नं. 94251-88947 है। कंट्रोल रूम का शिफ्ट कोऑर्डीनेटर खनिज अधिकारी अखिलेश चौरे को बनाया गया है जिनका मोबाइल नं. 98260-19905 है। कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा जिसमें ग्रुपवार अधिकारियों  कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। ग्रुप ए में जिला योजना कार्यालय और खनिज शाखा के अधिकारी शामिल है। सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री एन.के.श्रीवास्तव, सहायक वर्ग दो एम.एस.पेठारी और भृत्य आजाद ठाकुर, ग्रुप ए में शामिल किए गए हैं। ग्रुप बी में कृषि विभाग के सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री आर.पी.सोनी और जिला कार्यालय के सहायक वर्ग तीन श्री बृजेश विश्वकर्मा और भृत्य जगन्नाथ सिंह शामिल हैं। ग्रुप सी में जिला कार्यालय के सहायक अधीक्षक सुरेश विजयवर्गीय और सहायक वर्ग दो  बी.डी.पारिख तथा खनिज शाखा के भृत्य प्रकाशचंद की डयूटी लगाई गई है।