Tuesday, October 21, 2008

प्रकाशित पैनल पढ़कर भाजपा के कई दावेदार मायूस हो गये

आष्टा 20 अक्टूबर (सुशील संचेती) आष्टा से इस बार भाजपा चेहरा बदलेगी ऐसी खबरे आ रही थी लेकिन भाजपा विधायक जो पुन: दावेदार हे लेकिन पार्टी ने जो सर्वे कराया, रिपोर्ट मंगाइ, रायूमारी की उसमें विधायक के लिए इस बार अच्छी खबर नजर नहीं आई।

      यूं तो आष्टा से 5-6 दावेदार इस बार आष्टा से टिकिट पाने के लिए लगे हुए है इसमें रघुनाथसिंह मालवीय, रंजीतसिंह गुणवान, देवीप्रसाद परमार, भूपेन्द्र केसरी, विश्रामसिंह घनश्याम खत्री आदि नाम प्रमुख चर्चा में है लेकिन आज भोपाल से प्रकाशित एक दैनिक में जो पैनल विधानसभा क्षेत्रों की प्रकाशित हुई उसने दो को छोडकर शेष को परेशान कर रखा है पैनल पढ़कर कई दावेदार आज भी भोपाल जा धमके और अपने नेताओं से मिले है। जिन दो नाम की पैनल छपी है उसमें रघुनाथसिंह मालवीय एवं रंजीतसिंह गुणवान के नाम है दोनों ही दावेदारों के नाम पर प्रदेश ने विचार कर पैनल भेजी है वही अभी भी इन दोनों के समर्थक दावा कर रहे है कि टिकिट तो हमारा ही फायनल होगा। सूत्र बताते है 230 विधानसभा के उम्मीदवारों के बारे में 23-24 को दिल्ली में विचार होगा और 31 को केन्द्रीय चुनाव समिति में विचार के बाद सूची जारी होने की उम्मीद लग रही है भाजपा और कांग्रेस से प्रथम सूची उम्मीदवारों को दीवाली बाद ही घोषित होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों ही पार्टी उम्मीदवारी के दावेदारों को दीपावली में नाराज नहीं करना चाहेगी आज आष्टा की पैनल में दो नाम आने से दोनों के समर्थक अब चर्चाओं में लग गये है।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।