Wednesday, October 8, 2008

मोबाइल दुकानदारों ने बनाया संगठन, मनोहर बने अध्यक्ष

सीहोर 7 अक्टूबर (नि.सं.)। सीहोर के मोबाइल विक्रेता दुकानदारों ने अपना एक संगठन बना लिया है जिसके तहत वह संगठित होकर विभिन्न मोबाइल कम्पनियों व उनके अधिकृत विक्रेताओं की यादती के खिलाफ एक साथ संघर्ष लेंगे।
गत दिवस सिंधी धर्मशाला में आयोजित हुई मोबाइल विक्रेता दुकानदारों की बैठक में करीब 90 से अधिक दुकानदारों को आमंत्रित किया गया था। बड़ी संख्या में उपस्थित दुकानदारों ने यहाँ सर्वसम्मति से मनोहर शर्मा को अपना अध्यक्ष बनाया है। मोबाइल दुकानदार इस संगठन के माध्यम से आने वाली परेशानियों के खिलाफ एक साथ संघर्ष करेंगे। यहाँ निर्णय लिया गया कि अब सभी मोबाइल विक्रे ता अपने दाम स्थित रखेंगे तथा बाजार नहीं बिगाड़ेंगे।
विभिन्न मोबाइल कम्पनियों द्वारा जो लगातार दुकानदारों पर टारगेट का दबाव बनाया जाता था तथा बोनस राशि अथवा उपहार के वादे करने के बाद भी उन्हे नहीं दिया जाता इसके खिलाफ भी संघर्ष संगठन द्वारा किया जायेगा।