आष्टा 7 अक्टूबर (नि.प्र.)। म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह देश के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होने छोटे-छोटे लोगों के लिये कार्य किया है। म.प्र. में 2 लाख 75 हजार आवेदन वन भूमि पर पट्टे के लिये आवेदन प्राप्त हुए।
न्यायिक प्रक्रिया के पूर्ण होते ही दिसमबर तक इन्हे पट्टे दे दिये जायेंगे। जो आवेदन आये हैं उन्हे जिला स्तरीय समिति देखेगी तथा उन पर विचार जांच या स्वीकृति प्रदान करने के बाद आगे प्रक्रिया के लिये आयेंगे। जब प्रेस ने उनसे जानना चाहा की कितने मंत्री और विधायकों के टिकिट काटे जा रहे हैं तो वे इस प्रश् का घूमा फिरा कर उत्तर दे गये की अभी किसी के नहीं कट रहे हैं। अभी तक लगभग 20 हजार पट्टे के आवेदन विभिन्न सतरों पर जांच के बाद निराकरण कर दिये गये हैं। आष्टा का वन विभाग रेंजरों की धर्मशाला क्यों बना हुआ है जब यह प्रश् किया तो वे समझे नहीं तब उन्हे बताया कि यहाँ कुछ माह में आष्टा वन विभाग में अभी तक 4-5 रेंजर आये-गये। अभी जैन साहब आये हैं लेकिन पहले के रेंजर फिर कोर्ट से आ गये हैं ऐसी खबर है, तब वन मंत्री ने कहा कि ऐसा क्यों हो रहा है मैं दिखवाता हूँ। वन मंत्री से आज कई लोगों ने अलग-अलग भेंट कर समस्याओं के आवेदन भी दिये।