Wednesday, October 8, 2008

तीन की मौत

सीहोर 7 अक्टूबर (नि.सं.)। जिले के थाना मण्डी एवं इछावर एवं आष्टा थाना अन्तर्गत तीन लोगों की अकाल मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मण्डी थाना अन्तर्गत आने वलो ग्राम कोड़िया शाहपुर निवासी लखनलाल परमार के 10 वर्षीय पुत्र की आज सुबह ग्राम स्थित कुएं में गिरने से पानी में डूबने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
उधर आष्टा थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम निपानियाकलां निवासी प्रेम अजा. की 40 वर्षीय पत्नि बसंता बाई की आज सुबह 10 बजे ग्राम स्थित प्रेम सिंह के कुएं में पैर फिसल जाने से पानी में डूबने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। बताया जाता है कि मृतिका कुएं पर पानी लेने गई थी।
इधर इछावर थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम फांगिया में रहने वाले जमना प्रसाद का 24 वर्षीय पुत्र देव सिंह अपने कुएं पर गत दिवस गया हुआ था कि अचानक उसे विद्युत करंट लग जाने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

बस की टक्कर से बालिका की मौत
सीहोर 7 अक्टूबर (नि.प्र.)। जिले के थाना नस.गंज अन्तर्गत आने वाले ग्राम निमोटा निवासी रामभरोस की 7 वर्षीय पुत्री को बस की टक्कर लगने से स्थल पर मृत्यु हो गई। पुलिस ने सूचना पर प्रकरण कायम कर कार्यवाही शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना नस.गंज अन्तर्गत आने वाले ग्राम निमोटा निवासी रामभरोस अजा. की 7 वर्षीय पुत्री मनीषा गत दिवस दोपहर को बस स्टेण्ड के पास खेल रही थी कि बस एमपी 04 एच 9178 के चाले प्रेमशंकर पुत्र बाबूलाल मांझी निवासी बरखेड़ी भोपाल ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मनीषा को टक्कर मार दी। परिणाम स्वरुप मनीषा की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।
उधर शाहगंज थाना अन्तग्रत आने वाले ग्राम आमोन निवासी पुलित चौहान पुत्र भवानी सिंह चौहान 21 साल गत दिवस सुबह 11 बजे आमोन बस स्टेण्ड से अपनी बाइक क्रमांक एमपी 37 बीसी 1345 से अपने घर जा रहा था कि पीछे से आ रही बुलेरो एमपी 38 एबी 0138 के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर पुलित चौहान की बाइक में टक्कर मारकर घायल कर दिया।

पुत्र ने पिता को पीटा
आष्टा । विगत 4 अक्टूबर को खेत में घुसकर खडी फ़सल काटने को लेकर पिता-पुत्र में मारपीट हो गई थी। आज जावर थाने में ग्वाला निवासी पुत्र पूनमचंद पिता गंगाराम निवासी उम्र 22 वर्ष अपने किसान गंगाराम पुत्र मुन्नालाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।


कुत्ते ने दो को काटा
आष्टा7 अक्टूबर (नि.प्र) कल रात्रि में आष्टा से सटे ग्राम पदमसी में एक कुत्ते ने दो लोगों को काटकर घायल कर दिया बाद में इन दोनों को इलाज के लिए आष्टा के सिविल अस्पताल लाये।
जिन दो लोगों को कुत्ते ने काटा उनके नाम मानसिंह मेवाड़ा एवं कुमेरसिंह मेवाड़ा बताये गये है। सिविल अस्पताल में कुत्ते के काटने के बाद लगाये जाने वाले इंजेक्शन नहीं होने पर इन घायलों को मंहगे इंजेक्शन बाजार से लाना पड़े।

तेज आंधी के साथ बरसात हुई, बिजली के खंबे टूटे, एक बैल मरा
आष्टा 7 अक्टूबर (नि.सं.)। आज क्षेत्र में अनेकों स्थानों पर कहीं तेज और कहीं धीमी हवाओं के साथ बरसात हुई। जहाँ-जहाँ बरसात हुई उस क्षेत्र के किसान हर्षित हो गये। आज इन्द्र देवता सिध्दिकगंज क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ जमकर बरसे।
लेकिन यहाँ तेज आंधी के कारण रामपुरा डेम के पास सिध्दिकगंज निवासी पारसमल सुराना नेताजी के खेत पर लगे दो विद्युत खंबे गिर गये जिससे एक बैल की मृत्यु हो गई। आज आष्टा तहसील में सिध्दिकगंज, खाचरौद, आनन्दीपुरा सहित अनेकों ग्रामों में बरसात होने की खबर है।