Thursday, September 18, 2008

चार सड़क हादसे, एक की मौत चार घायल

सीहोर 17 सितम्बर (नि.सं.)। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत हो गई वहीं चार अन्य घायल हो गये। पुलिस ने सभी मामले कायम कर लिये हैं।
प्राप्त जनकारी के अनुसार जावर थाना क्षेत्र में इन्दौर-भोपाल राजमार्ग पर गत दिवस दोपहर को धर्मेन्द्र पुत्र भोलाराम धोबी 20 साल निवासी उपड़ी राव थाना कायथा जिला उजैन अपनी भावी को मोटर साईकिल एमपी 41 एमबी 3824 से अपने गांव से ग्राम धुड़िया, कन्नौद ले जा रहा था कि इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक जीएच 02 के 4994 के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही से चलाकर इनकी बाइक में टक्कर मार दी। परिणामस्वरुप धर्मेन्द्र की भावी मोटर साईकिल स ेनीचे गिर गई और ट्रक की चपेट में आ गई जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं धर्मेन्द्र को साधारण चोंट आई।
वहीं आज सुबह जावर थाना क्षेत्रान्तर्गत मेहतवाड़ा निवासी बलवान सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह ठाकुर 36 साल साईकिल से अपने घर जा रहा था जैसे ही वह इन्दौर भोपाल राजमार्ग कलारी के सामने मेहतवाड़ा पहुँचा पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच 34 एम 5019 के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही से चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया।
एक अन्य सड़क हादसे में लंबा बूंदी राजस्थान निवासी हरपाल आं. निमोद 45 साल आमला जोड़ के पास आज दोपहर को रोडक्रास करते समय डोडी तरफ से आ रही जीप के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही से चलाकर हरपाल को टक्कर मारकर घायल कर दिया।
उधर बुदनी थाना अन्तर्गत गत दिवस सबह 11.30 बजे बुदनी घाट भोपाल रोड के पास दमुआ छिंदवाड़ा निवासी सगीर पुत्र शेखजुम्मत 48 साल अपनी इण्डिका कार क्रमांक एमपी 28-सी-3108 से भोपाल से होशंगाबाद तरफ जा रहे थे कि सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 09 केबी 935 के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही से चलाते हुए इण्डिका में टक्कर मार दी। परिणामस्वरुप इण्डिका में सवार सगीर को चोंट आई जिन्हे प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।


विभिन्न कारणों से तीन की मौत
सीहोर 17 सितम्बर (नि.सं.)। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विभिन्न कारणों से तीन की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जावर थाना क्षेत्र के ग्राम खामखेड़ा जत्रा बैजनाथ में मुकेश पुत्र राधाकिशन सोनी के यहाँ पर आये हुए चन्द्रशेखर पुत्र भागीरथ सोनी 35 साल को गत दिवस दोपहर दो बजे मोबाइल को चार्जर लगते समय अचानक करंट लग गया।
जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
इधर आष्टा थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम लोरास हीरापुर निवासी भेरुसिंह पुत्र दरियाव सिंह को आज सुबह बेलगाड़ी से गिरने के कारण हेतु अस्पताल आष्टा लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
वहीं सियाखेड़ी निवासी शेतान सिंह की 13 वर्षीय पुत्री ममता को आज शाम जहरीला पदार्थ खाने से इलाज हेतु अस्पताल आष्टा लाया गया जहाँ उपचार के दौरान ममता की मौत हो गई।


पेट्रोल पंप की दीवार गिरी
आष्टा 17 सितम्बर (नि.प्र.)। आष्टा-कन्नौद रोड पर स्थित भारत पेट्रोलियम कम्पनी के पेट्रोल पंप के पिछले हिस्से की दीवार गिरने से आष्टा निवासी विनीत छाजेड़ जिनकी ऋषि भूमि स्थित है दीवार गिरने से वहाँ रखे उनके पाईप आदि फट गये। दीवार गिरने से छाजेड़ को लगभग 4 से 5 हजार का नुकसान हुआ है। खबर है की दीवार गिरने के बाद पम्प संचालक ने कहा था कि जो नुकसान हुआ है वो देंगे लेकिन अब वो छाजेड़ को धमका रहा है। इस संबंध में छाजेड़ ने पुलिस को पम्प संचालक अनिल सिंह के खिलाफ शिकायत की है।


बैलगाड़ी से गिरने पर ग्रामीण की मौत
आष्टा। आज सुबह ग्राम हीरापुर लोरास में एक किसान जिसका नाम भेरु सिंह पुत्र दरियाव सिंह अपनी बेलगाड़ी से जा रहा था कि अचानक बैलगाड़ी के बैल बिचक गये और भेरु सिंह बैलगाड़ी से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।