सीहोर 1 सितम्बर (नि.सं.)। प्राचीन श्री मठ खेड़ापति हनुमान मंदिर इन्दौर नाका पर 12 दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जायेगा। प्रतिवर्षानुसार इसका शुभारंभ भाद्रपद गणेश चतुर्थी के साथ होगा। समिति ने नगर की जनता से यहाँ उपस्थित होने की अपील की है।
श्री मठ हनुमान मंदिर पर 12 हर वर्ष 11 दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जाता है। इस बार चूंकि गणेश उत्सव तिथि बढ़ने से 12 दिन का है इसलिये रामायण पाठ का आयोजन भी 12 दिन को हो गया है। इस प्रकार गणेश जन्मोत्सव चतुर्थी 3 सितम्बर से 14 सितम्बर तक यहाँ रामायण पाठ चलेगा। 3 सितम्बर को प्रात: काल 6 बजे से ही अखण्ड रामायण जी बैठेंगी। हर वर्ष यहाँ यह आयोजन समिति द्वारा किया जाता है।
इसमें प्रायश्चित संकल्प, नांदी श्राध्द, गणपति पूजन, मातृका पूजन, गृहमण्डल पूजन, सर्वतो भद्रमण्डल पूजन एवं भगवान विष्णु जी का प्रतिदिन दुग्ध अभिषेक एवं रामायण पूजन व पाठ का श्री गणेश एवं अनंत चतुर्दशी को हवन शांति, होगी इसके बाद महाआरती व प्रसाद वितरण तथा कन्या भोज किया जायेगा।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।