Tuesday, September 2, 2008

12 पार्षदो की उपस्थिति में हुई परिषद की बैठक, लिये निर्णय

नगर पालिका परिषद की बैठक का पार्षदों ने किया बहिष्कार, विधायक सक्सेना रहे उपस्थित
सीहोर 1 सितम्बर (नि.सं.)। अशोक सिसोदिया के नगर पालिका अध्यक्ष बनाये जाने के बाद आज परिषद की साधारण सम्मेलन की बैठक आहूत की गई थी। जिसमें विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाना तय थी। लेकिन जहाँ कल उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत हुआ था उसकी एक झलक आज नगर पालिका की होने वाली बैठक दिखाई दी। बडी संख्या में पार्षद उपस्थित नहीे हुए । तब कोरम संख्या में ही बैठक विधायक रमेश सक्सेना की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
आज परिषद की साधारण बैठक थी। लेकिन 11 बजे तक इस बैठक में कोई पार्षद उपस्थित ही नहीं हुआ। हालांकि अध्यक्ष अशोक सिसोदिया के समर्थक पार्षद और अध्यक्षीय समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे लेकिन बड़ी संख्या में कांग्रेस, निर्दलीय व भाजपा के पार्षद नहीं आये। मजबूरी में बैठक स्थगित हुई और नियमानुसार समय के बाद पुन: सिर्फ कोरम संख्या के आधार पर बैठक की गई इसमें भी 12 लोग उपस्थित हुए इनमें अशोक सिसोदिया अध्यक्ष, रमेश सक्सेना विधायक, विपिन सास्ता, लीलाबाई पार्षद, कमला पिपलोदिया, माखन सिंह परमार, श्रीमति सरोज सिंह, प्रदीप गौतम, श्रीमति रजनी ताम्रकार, रंजीत सिंह वर्मा, सीताराम अहिरवार, रामचन्दर पटेल उपस्थित थे। यह बैठक अध्यक्ष के उसी कक्ष में सम्पन्न हुई जो कक्ष चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर के ठीक पीछे बना हुआ है तथा जो वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार उचित नहीं माना जाता। यहीं आज विधायक रमेश सक्सेना बैठ गये और फिर बैठक हुई। बैठक में जल संकट के समय हुए लाखों रुपये कार्यों के भुगतान तथा उनके लंबित भुगतान के संबंध में चर्चा हुई तथा इसके सत्यापन किये जाने का निर्णय लिया गया । फोटोकापी मशीन, इंटरकाम, फेक्स मशीन क्रय की स्वीकृति भी हुई। कई मामलों पर चर्चा हुई।