जावर 2 अगस्त (नि.प्र.)। ग्राम अरोलिया जावर की प्राथमिक शाला के पालक शिक्षक संघ के खाते से पीटीए सचिव ने फर्जी हस्ताक्षर कर राशि निकालने का मामला प्रकाश में आया है। अरोलिया प्राथमि कशाला के पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजब सिंह ने बताया कि पालक शिक्षक संघ के खाते से प्रधानाध्यापक उमराव सिंह द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर 23 जुलाई को बारह हजार रुपये निकाल कर हजम कर गया। जब मैने कहा कि आप ने गलत तरीके से बैंक से राशि क्यों निकाली तो उमराव सिंह ने कहा कि निकाल ली मेरी मर्जी है। पीटीए अध्यक्ष ने शिक्षक द्वारा फर्जी तरीके से निकाली गई राशि की शिकायत संकुल प्राचार्य जनशिक्षक के अलावा जिलाधीश जिला शिक्षा अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी आष्टा के अलावा ब्लाक शिक्षा अधिकारी को भी की है। सिंह ने उक्त प्ररकण की जांच कर कार्यवाही की मांग की है। उक्त शिक्षक पुन: राशि जमा करवाने की मांग अधिकारियों से की है। उधर प्रधानाध्यापक उमराव सिंह का कहना है कि मुझे बैंक से राशि निकालने का अधिकार है और स्कूल के लिये कुछ सामग्री खरीदना है इस कारण राशि निकाली।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।