Sunday, August 3, 2008

लाल बत्ती की गाड़ी जांचना महंगा पड़ा

आष्टा 2 अगस्त। गुजरात प्रदेश में अहमदाबाद में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के बाद मध्य प्रदेश में भी पुलिस को सचेत कर वाहनों की जांच एवं कड़ी निगरानी के निर्देश का पालन करना मेहतवाड़ा पुलिस चौकी के प्रभारी श्री महेश चन्द उपरीन को महंगा पड़ गया। यूँ तो सामान्य रुप से घटना के बाद से ही इन्दौर भोपाल सड़क पर वाहनों की जांच का कार्य जारी है लेकिन दो दिन पूर्व मेहतवाड़ा से जा रही एक लाल बत्ती गाड़ी जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री जयभान सिंह पवैया बैठे उनकी गाडी क़ो भी मेहतवाड़ा चौकी प्रभारी ने रोककर चैकिंग की, जो शायद श्री पवैया को नागवार गुजरा। क्योंकि उसके बाद ही दूसरे दिन जिला पुलिस अधीक्षक ने मेहतवाड़ा चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से रक्षित केन्द्र सीहोर संबंध्द कर दिया था। उन्हे वहाँ भेजने का कारण जो घटना घटी है वह नहीं बताते हुए अन्य आदेश तक वहीं संबंध्द रहने के आदेश हैं। लेकिन चर्चा है कि इनके साथ हुए घटनाक्रम का कारण लाल बत्ती की जांच ही है। लेकिन यह भी खबर है कि आज उन्हे रेहटी स्थानान्तरित कर दिया गया है।