Tuesday, July 15, 2008

हीरो होण्डा ने मृतक परिवार को दिये एक लाख रुपये

सीहोर 14 जुलाई (नि.सं.)। हीरो होण्डा मोटर सायक ल खरीदते समय धनराज प्रजापति ग्रा.जमोनिया के छोटे से किसान थे। इनके परिवार ने सोचा भी नही था कि इस मुसीबत के समय में हीरो होण्डा इनकी मदद करेगी।
जब धनराज प्रजापति की गॉव में ही अचानक मृत्यु हो गई तब हरिओम ऑटो,हीरो होण्डा शोरूम के स्थानीय संचालक श्री मनोहर राय जी ने एक लाख रूपये दिलाया। संकट के समय में यह मदद उनकी धर्मपत्नी श्री मति हेमलता प्रजापति एवं उनकी पॉच बच्चियों के लिये वरदान बन गई। श्री मनोहर राय जी ने एक लाख रूपये का चेंक श्रीमति हेमलता प्रजापति को स्थानीय पार्षद अर्जुन राठौर के द्वारा प्रदान करवाया।
हीरो होण्डा कम्पनी देश की पहली ऐसी कंपनी है जो वाहन विक्रय के साथ-साथ ग्राहक को सुरक्षा प्रदान करती है। कंपनी हीरो होण्डा मोटर सायकल खरीदने वाले को प्रेरित करती है कि वह कंपनी द्वारा संचालित पासपोर्ट योजना का सदस्य बने। जिसके के लिये मात्र 200-रूपये अदा करना पड़ता है। जिसकी मान्यता तीन वर्ष तक रहती है। जिसमें बीमें के अलावा कंपनी द्वारा अनेक उपहार आमंतत्र पत्र बधाई संदेश आदि ग्राहकों को दिये जाते है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।