Tuesday, July 15, 2008

डाक्टर्स डे पर महिला चिकित्सक के पति का सम्मान क्यों....

आष्टा। 1 जुलाई को चिकित्सा सेवा समिति आष्टा ने डोडी हाईवे-ट्रीट पर डाक्टर्स डे मनाया। जिसमें सभी शासकिय एवं निजी चिकित्सकों को आमंत्रित किया एवं डाक्टर्स डे मनाया गया। इस शुभ अवसर पर दो चिकित्सक का चिकित्सा सेवा समिति ने उनकी अनुकरणीय सेवाओं के बदले सम्मान किया। लेकिन खबर आई है कि इस समारोह में एक महिला चिकित्सक के पति का भी डाक्टर्स डे पर चिकित्सा सेवा समिति ने स्वागत कर सम्मान किया एवं अतिथि डाक्टरों के हाथों से इन पति महाशय को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
जब डाक्टर-र्ड पर डाक्टर्स के अलावा महिला चिकित्सक के पति का सम्मान होगा तो खबर तो चलेगी । उसी दिन से स्वास्थ्य महकमें में यह चर्चा चली की महिला चिकित्सक के पति जिनका डाक्टरी के पेशे से दूर-दूर तक का संबंध नहीं है फिर चिकित्सा सेवा समिति इन महाशय पर क्यों किसलिये, किसकी मेहरबानी से मेहरबान हुई। भले ही बात सामान्य हो की महाशय का भी सम्मान कर दिया गया तो क्या हुआ, लेकिन ऐसा नहीं है इसके पीछे जरुर किसी की दूर दृष्टि, कड़ी मेहनत और कोई ना कोई पक्का इरादा जरुर होगा। तभी तो ऐसा हुआ और ऐसा किया गया। खैर खबर तो इतनी ही थी हम गहराई में क्यों जायें....जिसे गहराई में जाना है वो जाये।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।