Friday, July 4, 2008

देश व्यापी बंद का आष्टा में पूरा असर रहा अलीपुर में हुआ था थोड़ा विवाद

आष्टा 3 जुलाई (नि.सं.)। जम्मु कश्मीर सरकार द्वारा श्री अमरनाथ श्राईन बोर्ड को दी गई जमीन को वापस लेने के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद ने देश व्यापी बंद के आव्हान किया था जिसे भाजपा व अन्य हिन्दु संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया था। आष्टा में उक्त आव्हान पूरी तरह से सफल रहा। सभी व्यापारियों ने बंद का पूरा समर्थन कर पूरे दिन अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
एक दिन पूर्व आष्टा में भाजपा, भाजयुमो, विद्यार्थी परिषद व अन्य हिन्दु संगठनों ने सुभाष चौक से वाहन रैली निकाली थी तथा सभी नागरिकों से आव्हान कर बंद को सफल बनाने की अपील की थी। उसका पूरा असर आज नगर में दिखा। सुबह से ही नगर के व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे कुछ ने दुकानें खोल ली थी जिन्हे सुबह भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष झंवर, व्यापारी प्रकोष्ठ के सुशील संचेती, युवा मोर्चे के कालू भट्ट, अजय टेलर, पंकज राठी आदि ने वाहनों से पूरे नगर में भ्रमण कर खुली दुकानों के मालिकों से निवेदन किया कि वे अपने प्रतिष्ठान बंद करें। उसका असर हुआ और नगर बंद हो गया।
सुबह 11 बजे श्री राम मंदिर चौराहे से बंद समर्थकों का विशाल जुलूस युवा मोर्चा के कालू भट्ट, मुकेश बड़जात्या, विशाल चौरसिया, सुरेश परमार, आदेश शर्मा, उमेश शर्मा, जगदीश खत्री, घनश्याम खत्री, मुकेश राठौर, कल्लू नायक सहित अनेकों लोगों के साथ पैदल नगर में निकला और इक्का-दुक्का जो दुकानें खुली थी उन्हे निवेदन कर दुकानें बंद कराई। वहीं आज दोपहर में क्षेत्र के विधायक रुगनाथ मालवीय ने अपने कुछेक समर्थकों के साथ दो पहिया वाहनों से नगर में भ्रमण के लिये निकले।
आज लगभग 90 प्रतिशत नगद बंद रहा। सुबह कई विद्यालय शुरु हो गये थे। थोड़ी देर बाद बंद समर्थकों के निवेदन पर स्कूलों की छुट्टी हो गई। आज बंद समर्थक दिनभर नगर में वाहनों पर घूमते रहे। सुबह सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। दोपहर बाद जैसे ही प्रदेश में कई स्थानों पर तनाव की सूचना आते ही पूरा प्रशासन सतर्क होकर गश्त तेज कर दी। आज आष्टा में अलीपुर में बंद समर्थकों का एक गुमटी वाले से विवाद भी हुआ लेकिन कोई तनाव नहीं बना। बंद को पूरा समर्थन देने पर भाजपा जिला अध्यक्ष ललित नागौरी, नगर अध्यक्ष संतोष झंवर, व्यापारी प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष पंकज नाकोड़ा सहित सभी संगठनों ने सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया।
जावर भी रहा बंद
जावर में आज पूर्णत: बंद रहा। लोग चाय-पान के लिये भी तरसते रहे। स्थानीय भाजपा नेताओं ने कल से ही व्यापारियों से प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की थी। जिसका व्यापक असर रहा। गुरुवार को साप्ताहिक बाजार होने के बावजूद बाजार बंद रहा। जिला मंत्री बाबूलाल पटेल ने जमीन मामले की सविस्तार जानकारी आमजन व कार्यकर्ताओं को दी। व्यापारियों द्वारा दिये गये सहयोग के लिये भाजपा नेताओं ने आभार व्यक्त किया है। आभार व्यक्त करने वालों में बाबूलाल पटेल सहित मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, नन्नूलाल वर्मा, विक्रम सिंह, कल्याण सिंह, शैलेष वैद्य, रमेश पाटीदार, हरीश शर्मा, कृपाल सिंह, सुभाष भावसार, राजेश सिंह, संजय अजमेरा, संतोष लक्ष्कार, सुनील जैन, भूपेन्द्र सिंह आदि थे।