सीहोर 3 जुलाई (नि.सं.)। पुलिस मुख्यालय के निर्देश अनुसार जिलें में जुंआ.सटटा लूट तथा राहजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु विगत माह में चलायें गये विशेष अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रो में 180 आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यावाही की है। वही इस वर्ष घटित लूट के पते में लाये 6 प्रकरणों में 16 अपराधियों को गिरफ्तार कर अपहत सम्पत्ति बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने जुंआ एक्ट के तहत 7 प्रकरण में 33 मुल्जिम मण्डी 5, में 36 दोराहा 3मे8 अहमदपुर 1से 5,आष्टा 5में 24, रेहटी 3 में 7 तथा शाहगंत 1में 2 मुलजिमों को बंदी बनाकर इनके कब्जे से 78331-रूपया नगदी व ताश पत्ते जप्त कर घूत अधिनियम के तहत कार्यवाही किया है
इसी प्रकार सट्टा एक्ट के तहत कोतवाली पुलिस 11 प्रकरण में 11 मुलजिम मण्डी 4 में 4, दोराहा 5में5, इछावर 4 में 4, आष्टा 11में 11, जावर 5में 5, रेहटी 3में 3, बुधनी 4 में 4, शाहगंज 5में 5, तथा नसरुल्लागंज में 9 प्रकरणो में 9 सटोरियों को गिरफ्तार इनसे नगदी 23284-रूपये व सटटा उपकरण जप्त कर घूत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। गिरफ्तार सटोरियों मेसे कोतवाली पुलिस द्वारा एक के विरूद्ध जिला बदर एवं एक के विरूद्ध 110जाफौं.के तहत कार्यवाही की है। उक्त अभियान के तहत लूट-राहजनी की घटनाओं पर नियत्रंण करने के संबध में की गई कार्यवाही के तहत इस वर्ष घटित लूट के 16 प्रकरणों में 6 प्रकरण पते में आये जिनमें कुल 16 लूटेरों को गिरफतार कर इनसे अपहृत सम्पत्ति 1047800-रूपये बरामद करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। सीहोर 3 जुलाई (नि.सं.)। पुलिस मुख्यालय के निर्देश अनुसार जिलें में जुंआ.सटटा लूट तथा राहजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु विगत माह में चलायें गये विशेष अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रो में 180 आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यावाही की है। वही इस वर्ष घटित लूट के पते में लाये 6 प्रकरणों में 16 अपराधियों को गिरफ्तार कर अपहत सम्पत्ति बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने जुंआ एक्ट के तहत 7 प्रकरण में 33 मुल्जिम मण्डी 5, में 36 दोराहा 3मे8 अहमदपुर 1से 5,आष्टा 5में 24, रेहटी 3 में 7 तथा शाहगंत 1में 2 मुलजिमों को बंदी बनाकर इनके कब्जे से 78331-रूपया नगदी व ताश पत्ते जप्त कर घूत अधिनियम के तहत कार्यवाही किया है
इसी प्रकार सट्टा एक्ट के तहत कोतवाली पुलिस 11 प्रकरण में 11 मुलजिम मण्डी 4 में 4, दोराहा 5में5, इछावर 4 में 4, आष्टा 11में 11, जावर 5में 5, रेहटी 3में 3, बुधनी 4 में 4, शाहगंज 5में 5, तथा नसरुल्लागंज में 9 प्रकरणो में 9 सटोरियों को गिरफ्तार इनसे नगदी 23284-रूपये व सटटा उपकरण जप्त कर घूत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। गिरफ्तार सटोरियों मेसे कोतवाली पुलिस द्वारा एक के विरूद्ध जिला बदर एवं एक के विरूद्ध 110जाफौं.के तहत कार्यवाही की है। उक्त अभियान के तहत लूट-राहजनी की घटनाओं पर नियत्रंण करने के संबध में की गई कार्यवाही के तहत इस वर्ष घटित लूट के 16 प्रकरणों में 6 प्रकरण पते में आये जिनमें कुल 16 लूटेरों को गिरफतार कर इनसे अपहृत सम्पत्ति 1047800-रूपये बरामद करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।