Friday, July 4, 2008

पटवारी हल्के अधिसूचित

सीहोर 3 जुलाई (नि.सं.)। नई राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के तहत तहसील बुधनी में सोयाबीन और तुवर तथा तहसील आष्टा में कतिपय पटवारी हल्कों को मक्का फसल के लिए अधिसूचित किया गया है।
उप संचालक कृषि एन.एस. रघु ने बताया कि नई राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना खरीफ 2008-09 में सोयाबीन फसल के लिए तहसील बुधनी के पटवारी हल्का 21 और 22 को छोड़कर सभी हल्काें को अधिसूचित किया गया है। तुवर फसल के लिए पटवारी हल्का 15, 16, 17, 18,19,20, 21,26 और 28 अधिसूचित घोषित किए गए हैं। इसी तरह मक्का फसल के लिए तहसील आष्टा के पटवारी हल्का 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21,22, 23, 24, 25 और 26 को अधिसूचित घोषित किया गया है।
योजना के तहत अगणी किसानों को बीमे की अंतिम तिथि 31 जुलाई और गणी किसानों को बीमें की अंतिम तिथि 30 सितम्बर निर्धारित की गई है। उप संचालक कृषि द्वारा इस सिलसिले में किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे योजना का अधिकाधिक लाभ उठाएं।