Friday, June 13, 2008

ये हुई 25...हा हा हा ये 26 वा भी गिरा ये 27...मजा आ गया (खबर ही तो है.....)

सीहोर 12 जून (नि.सं.)। मछली पुल के सामने गंज से आये मार्ग पर जहाँ गत वर्ष शिवहरे ठेके की शराब दुकान थी ठीक उसके सामने नवनिर्माणाधीन सीमेंट की सड़क का काम चल रहा है। सड़क बन जाने पर ठेकेदार द्वारा यहाँ चिकनी मिट्टी डाल दी गई है। आज जब बरसात के कारण मिट्टी गीली हो गई तो यहाँ अत्याधिक फिसलन भी हो गई। फिसलन इतनी अधिक हो गई कि इस मार्ग से निकलना दुश्वार हो गया। दो पहिया वाहनों के पहिये तो दूर पैदल आदमी के पंजे तक यहाँ ठीक से नहीं जम पा रहे थे। ऐसे में शाम 6-7 बजे जब एक नहीं अनेक वाहन चालक यहाँ से निकलने का प्रयास करते हुए धड़ाम से फिसलने लगे तो यहाँ कुछ नवयुवकों की भीड़ एकत्र हो गई। जो देखता वह हंसे बिना रुक नहीं पाता और गिरने वालों की गिनती भी करने लगे...हालांकि यह लोग निकलने वाले को रोकते-टोंकते और कहते कि पैदल निकल जाओ, लेकिन जो लोग नहीं सुनते और धम्म से वाहन सहित फिसल जाते कीचड़ में सन जाते और देखने वाले ठहाका लगाकर हंस पड़ते......।