Friday, June 13, 2008

भारतीय परम्परा के अनुसार गुरुवार को अधिकांश हेयर सैलून बंद रहे

सीहोर 12 जून (नि.सं.)। हाल ही में सेन सेलून एसोसियेशन की एक बैठक में निर्णय लिया गया था कि हिन्दु समाज में गुरुवार को बाल काटना मना है। इसी मान्यता और परम्परा का निर्वहन वर्षो वर्ष से सेन समाज करता रहता था। विगत 10 वर्ष पूर्व तक सीहोर में गुरुवार को केश कला की दुकानें बंद रहती थीं। लेकिन धीरे-धीरे नये-नये दुकानदार बनें और कुछ नये लोगों ने इस परम्परा को छोड़ गुरुवार को भी दुकान खोलना शुरु कर दिया।
अब एक बार फिर सेन समाज इसको लेकर पहल शुरु करते हुए हर गुरुवार को सभी हेयर सेलून दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निवेदन किया था। आज देखने में आया कि अधिकांश सेन समाज के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। ऐसा विश्वास किया जाता है कि अब हर गुरुवार को इनके प्रतिष्ठान बंद रहा करेंगे। जिससे हिन्दु समाज को एक शिक्षा मिलेगी और भारतीय परम्परा के अनुसार गुरुवार को लोग बाल कटाने या दाढ़ी बनवाने से बचेंगे।
सेन सेलून संघ के अध्यक्ष अशोक सेन ने प्रतिष्ठान बंद रखने पर सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया है।