Tuesday, June 10, 2008

क्या कागजों पर कराये जायेंगे वर्षा पूर्व डामरीकरण के कार्य

सीहोर 9 जून (नि.सं.)। नगर पालिका परिषद के 13 पार्षदों ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय पर लगाया जनता को गुमराह करने का आरोप। इनका कहना है कि कुछ दिन पहले नपाध्यक्ष राकेश राय ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के माध्यम से बड़े जोश में कहा था कि वर्षा पूर्व शहर में डामरीकरण का कार्य कराया जायेगा शहर को कीचड़ मुक्त किया जायेगा किन्तु अध्यक्ष जी जनता को समय भी बता देते की सन 2008 में या 2009 में क्योंकि अब तो वर्षा शुरु हो गई है। वर्षा में तो डामरीकरण का कार्य नहीं होता क्या कागजों में तो नहीं कराने का इरादा है जिस प्रकार प्रत्येक वार्ड में दो-दो बोर खनन कराये जायेंगे प्रत्येक वार्ड में पुस्तकालय खोले जायेंगे जैसी घोषणाएं की गई थी ? पार्षदों ने आरोप लगाया है कि यह बातें आपने पूर्व में कही थी लेकिन ढाई वर्ष का कार्यकाल बीतने के बाद भी आज तक घोषणाएं पूरी नहीं हुई हैं। अब इस शहर की जनता आपकी घोषणाएं पहचानने लगी है। क्योंकि आप शहर को ग्रीन सिटी और क्लीन सिटी बनाने की घोषणाएं करते हैं।
आज पार्षद रंजीत सिंह वर्मा व हृदेश राठौर के नेतृत्व में सीहोर बस स्टेण्ड का निरीक्षण 13 पार्षद दल ने किया और पाया कि किस प्रकार आने-जाने वाले यात्रियों को समस्या उठाना पड़ रही है। इससे यह प्रतीत होता है कि सीहोर बस स्टेण्ड की जब यह हालत है तो पूरे नशहर की क्या स्थिति होगी। अध्यक्ष जी नींद से जागो और शहर की सड़कों की मरम्मत एवं मुरम डलवाने की सोचो। आरोप लगाने वाले पार्षदों में श्रीमति प्रभा राठौर पार्षद दल सचेतक, श्रीमति कमला पिपलोदिया, श्रीमति लीला लोधी, श्रीमति रजनी ताम्रकार, श्रीमति सरोज ठाकुर, श्रीमति राजश्री छाया, हृदेश राठौर, भोजराज यादव, विपिन सास्ता, अर्जुन सिंह राठौर, रंजीत सिंह वर्मा, राजू पहलवान, सीताराम अहिरवार आदि।