Tuesday, June 10, 2008

दसवीं का परीक्षा परिणाम 54 प्रतिशत रहा

सीहोर 9 जून (नि.सं.)। माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा घोषित हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2008 में जिले का परीक्षा परिणाम 53.56 फीसदी रहा। जिले में 51.52 फीसदी छात्रों और 57.75 फीसदी छात्राओं ने सफलता प्राप्त की। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा सीहोर जिले के रिजल्ट को शाम 4.00 बजे ओपन किया गया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.सेन एवं जिला परियोजना समन्वयक डॉ.आर.आर.परमार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ललित नागौरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज हाई स्कूल का रिजल्ट घोषित किया गया। घोषित परिणाम के मुताबिक जिले में कुल 13 हजार 477 नियमित परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिनमें 9066 बालक और 4411 बालिका हैं। घोषित परीक्षा परिणाम के मुताबिक 13 हजार 465 परीक्षार्थियों में से कुल 7213 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए इनमें 4666 बालक और 2547 बालिका शामिल हैं। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में से 2873 प्रथम, 3524 द्वितीय और 816 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए जबकि 1772 परीक्षार्थी पूरक और 4480 परीक्षार्थी अनुतीर्ण घोषित किए गए।
इसी प्रकार जिले में कुल 3460 प्रायव्हेट परीक्षार्थी हाई स्कूल परीक्षा में सम्मिलित हुए जिनमें 822 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें प्रथम श्रेणी में 95, द्वितीय श्रेणी में 503 और तृतीय श्रेणी में 224 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण परीक्षार्थी में 541 बालक और 281 बालिका शामिल हैं। इस तरह प्रायव्हेट परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 24.04 फीसदी रहा। इसमें 24.32 फीसदी छात्र और 23.53 फीसदी छात्रा हैं।