Tuesday, June 10, 2008

मजदूरी करने जा रहे गरीब परिवार की एक महिला रेल से कटकर मरी

हिन्दु उत्सव समिति ने की मदद, मृतिका का किया हिन्दु रीति से अंतिम संस्कार
सीहोर 9 जून (नि.सं.)। रविवार की रात 10 बजे बनारस निवासी लालचंद पत्नि गेना देवी, 13-14 वर्षीय पुत्र पंकज व कुसुम व बहु रमोला भदोई जिला उ.प्र. के ग्राम गौरा से राजकोट मजदूरी करने जा रहे थे। भोपाल से यह परिवार राजकोट एक्सप्रेस पर बैठा। टिकिट जनरल था जहाँ जगह नहीं मिलने पर यह रिजर्वेशन में चढ़ गये लेकिन सीहोर में आकर उतरे और फिर जरनल डिब्बे में बैठने का प्रयास किया। गाड़ी में अधिक भीड़ होने के कारण यह परिवार राजकोट में नहीं बैठ पाया और रात 10 बजे के आसपास जब चैन्नई रेल आई तो उसमें चढ़ने का प्रयास किया। परिवार बच्चे-बच्ची व बहु तो बैठ गये लेकिन इनकी माँ नहीं बैठ पाई। इसके पति लालचंद ने इसे बैठाने का प्रयास भी किया लेकिन रेल चल दी पत्नि गेनाबाई चढ़ी लेकिन उसका पैर फिसल गया और वह रेल में आकर उसका शरीर कट गया घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। तब रेल सीहोर स्टेशन पर ही रुकी और रेल्वे पुलिस ने मामला दर्ज किया। जिला चिकित्सालय में मृतक महिला को मृत घोषित किया गया। इधर हिन्दु उत्सव समिति के समाजसेवी घनश्याम यादव अस्पताल में उपस्थित थे। घनश्याम ने परिवार की मदद करते हुए उन्हे कृष्णा भोजनालय से भोजन लाकर कराया। समिति के अध्यक्ष सतीश राठौर व हरी पालीवाल को सूचना दी जिस पर सतीश राठौर ने तत्काल जिला अस्पताल आकर पीड़ित परिवार से मिले। आज सुबह 10 बजे हिन्दु उत्सव समिति के सदस्यों वासुदेव मिश्रा, शंकर प्रजापति, मोहन चौरसिया, दिलीप राठौर, हरी पालीवाल, घनश्याम यादव, गोविन्द पहलवान, सुरेश जायसवाल, नरेन्द्र शर्मा, मोहन यादव, मुकेश यादव, दुष्यंत समाधिया आदि ने अंतिम संस्कार में भाग लिया। समिति ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को सहायता की मांग की जिस पर प्रशासन ने 5 हजार की मदद की। सहायता राशि देने पर हिन्दु उत्सव समिति ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।