Friday, June 6, 2008

सिद्ध हनुमान मंदिर पर आकर्षक शिखर बनेगा

सीहोर 5 जून (नि.सं.)। मंगलवार श्री सिद्ध हनुमान मंदिर, नमक चौराहा पर, मंदिर समिति की एक आवश्यक बैठक समिति अध्यक्ष हरीश चन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई । समिति के प्रवक्ता प्रहलाद दास शर्मा पिंकी ने जानकारी दी कि उक्त बैठक में लिये गये निर्णयानुसार मंदिर के ऊपर शीध्र ही 71 फिट ऊंचे शिखर का निर्माण कार्य किया जावेगा, साथ ही शेष बचे कार्यो को पूर्ण कर मंदिर के स्वरूप को आलोकित छटा से सुसज्‍िजत किया जावेगा ।
निर्माण कार्य के लिए एक समिति का भी गठन किया गया जिसमें हरीश चन्द्र अग्रवाल, दिलीप राठौर, राजकुमार ताम्रकार, नंदलाल राठौर, निलेश जैपुरिया, मोहित अग्रवाल, गोविन्द ताम्रकार, एवं आशीष पचौरी लिये गये। अभी तक हुए निर्माण कार्य तथा वाटर कूलर संबंधित जानकारियां मंदिर व्यवस्थापक राजकुमार ताम्रकार द्वारा दी गई। समिति द्वारा सीहोर के लोकप्रिय विधायक रमेश सक्सेना एवं हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष सतीश राठौर द्वारा की गई घोषणा के लिए धन्यवाद सहित आभार प्रेषित किया । इस अवसर पर उपस्थित अन्य सदस्य में जमना प्रसाद वर्मा, सत्यनारायण चौरसिया, राधाकिशन साहू, संतोष ताम्रकार, चैनसिंह वर्मा, शैलेष अग्रवाल, रामस्वरूप ताम्रकार, ठेकेदार मोहन शर्मा, शिव मेहता, विक्रम, फुलचन्द्र अरोरा आदि सदस्य एवं भक्त जन उपस्थित थे ।