Friday, June 6, 2008
450 हितग्राही जननी सुरक्षा योजना की राशि पाने के लिए भटक रही
आष्टा 5 जून (नि.प्र.)। जननी सुरक्षा योजना की महिला हितग्राही इन दिनों सिविल अस्पताल आष्टा के चक्कर लगा-लगा कर परेशान है इस योजना के अन्तर्गत जो राशि प्रसव वाली महिलाओं को एवं उन्हें लाने वालो को दी जाती है उक्त राशि के नही आनें से यह स्थिति बनी है । आष्टा सिविल अस्पताल में उक्त योजना की राशि नही आने से 2 मई के बाद से आज तक हितग्राही महिलाओं को राशि का वितरण नही हुआ है । लगभग 450 हितग्राहीयों को उक्त राशि वितरित होना है । 9 लाख रुपये आने का इंतजार है । अब अस्पताल में एक स्थान पर सूचना लिख दी गई है । कि उक्त योजना की राशि जिला चिकित्सालय से नही आने के कारण भुगतान नही हो रहा है । कृपया आवेदन पत्र जमाकर दे एवं प्राप्ती ले लेवें राशि आने पर दी जायेगी । इस संबंध में बी एम. ओ. रामचन्द्र गुप्ता का कहना है कि जिला चिकित्सालय से राशि आते है । जननी सुरक्षा योजना की हितग्राहीयों को राशि का वितरण शुरू कर दिया जायेगा ।