Friday, June 6, 2008

विभिन्न सड़क हादसों में 1 मृत 15 घायल

सीहोर 5 जून (नि.सं.)। जिले के विभिन्न थाना क्षैत्रों में अलग-अलग सड़क हादसों में जहां एक युवक की मौत हो गई वही अन्य 15 लोग घायल हो गये । पुलिस ने सभी मामले कायम कर लिये है । प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम सीहोर, इछावर मार्ग पर डाक पुलिया के समीप जमोनिया हटेसिंह से सीहोर आ रहे सुरेश कुमार, मनीष वर्मा, एवं कृपाल की बाइक में अज्ञात बाइक चालक ने सामने से टक्कर मार दी परिणाम स्वरूप 30 वर्षीय मनीष वर्मा की मौत हो गई तथा सुरेश कुमार व कृपाल घायल हो गये जिन्हें जिला चिकित्सालय सीहोर में उपचार हेतू भर्ती कराया गया है ।
इसी प्रकार आज सुबह न्यू मार्केट होटल के समीप वायपास मार्ग पर स्कार्पियों क्रमांक एमपी-15-ए-4819 के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए इंडिका क्रमांक एमपी-04-टी-9319 में टक्कर मार दी । परिणामस्वरूप इंडिका में सवार भोपाल निवासी सूरज, राजेन्द्र, जोहर, सतीश घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल के लिये रेफर कर दिया गया ।
इसी प्रकार राजमार्ग स्थित लालाखेड़ी के समीप आष्टा तरफ से आ रही मारूती क्रमांक जीजे-6के-3638 के चालक ने तेजगति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये खड़े ट्राला से टकरा दिया परिणाम स्वरूप मारूती चालक सुनील पटेल व उसमें सवार सुरेश सिंह, जयराम घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतू सीहोर अस्प. में दाखिल कराया गया है ।
इधर दोराहा क्षैत्र में चरनाल रोड स्थित बमूलिया के समीप पड़ियाला तरफ से बाइक क्रमांक एमपी-37-बीए-4921 पर आ रहे चन्दर व भगवत सिंह की बाइक में विपरित दिशा से आ रहे बाइक क्रमांक एमपी-04-एनटी-1810 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये टक्कर मारकर घायल कर दिया चन्दर व भगवत सिंह को एल.बी.एस. अस्प. भोपाल में इलाज हेतू भर्ती कराया गया है ।
उधर नसरूल्लागंज क्षैत्र में इन्दौर रोड नस.गंज. क समीप अपनी दुकान के सामने पैदल धूम रहे 50 वर्षीय कल्लूराम को मारूती क्रमांक एमपी-09-जी-045 के चालक ने तेजगति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया घायल कल्लूराम को उपचार हेतू भोपाल रेफर किया गया है।
इधर आष्टा थाना क्षैत्र में इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर अमलाहा फार्म के समीप इन्दौर तरफ से आ रही इंडिका क्रमांक एमपी-09-एचई-9075 के चालक ने तेजगति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर रोड किनारे पेड़ से टकरा दी। परिणाम स्वरूप इंडिका में सवार इन्दौर निवासी रमेश व कृष्ण कुमार वर्मा घायल हो गये । इधर कोतवाली थाना क्षैत्र में आज सुबह मधुवन डाबे के समीप महेन्द्र टै्रक्टर लाल रंग के चालक ने मंत्री पेट्रोल पम्प से पेट्रोल भरवाकर आ रहे याम्हा क्रमांक एमपी-04-जेड-7796 में टक्कर मार दी परिणाम स्वरूप महोड़िया मण्डी निवासी देवीसिंह घायल हो गया । जिसे उपचार हेतू सीहोर अस्प. में भर्ती कराया गया ।