Friday, June 6, 2008

दलितो ने मंत्री गोपाल भार्गव के पुतले पर जूते की माला पहनाकर पुतला जलाया

सीहोर 5 जून (नि.सं.)। म.प्र. कांग्रेस कमेटी अनु.जाति विभाग के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य भोपाल होशंगाबाद संभाग प्रभारी नरेन्द्र खंगराले द्वारा स्थानीय कोतवाली चौराहा पर म.प्र. पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जसपाल अरोरा एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार ब्लाक अध्यक्ष श्रीमति उत्तराधीमान के नेतृत्व में दलित विरोधी मंत्री गोपाल भार्गव को जूते चप्पल की माला पहनाकर उनका पुतला दहन किया गया तथा गोपाल भार्गव सहित भ्रष्टाचार में लिप्त भाजपा सरकार को बरखास करने के संबंध में राज्यपाल के नाम प्रेषित ज्ञापन अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमति भावना बालिम्बे को सौपा गया ज्ञापन का वाचन शंकर खरे जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय अनु.जाति युवा जन समाज द्वारा किया गया ।
ज्ञात है कि पूरे मध्यप्रदेश में गोपाल भार्गव द्वारा अ.जा., अ.ज.जा. एवं पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक समाज को यह कहकर की पिछडा वर्ग समाज भीख मांग कर आरक्षण मांगता है इन भीखारियाें की ओकात क्या है यह कहकर गोपाल भार्गव मंत्री द्वारा खुले मंच से पिछड़े वर्ग जातियों के प्रति अपमानित जनक शब्दों का उपयोग कर भारतीय संविधान का अपमान किया है । इसी कारण दलित पिछड़ी जातियों द्वारा उनके पुतले जलाये जा रहे है । तथा इस्तीफे की मांग की जा रही है । उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कमलेश कटारे राजेश आजाद, जिलाध्यक्ष अनु.जा. कांग्रेस कमेटी सीहोर, महेन्द्र सिंह अरोरा, दिनेश भैरवे, पवन राठौर, पार्षदगण, रामदयाल परमार, मुकेश ठाकूर, प्रदीप प्रगति, बृज मेवाड़ा, सुरेन्द्र राठौर, मदन जाटव, नन्नू लाल कोली, राजू बोयत, मृदुल तोमर, राजकुमार कसौटिया, शंकर यादव, किशन यादव, अजय राजपूत, सतीश, निर्मिला ठाकूर, लीला लोधी, राजेश शाक्य, अजय कचनेरिया, नारायण शू मेकर, हेमंत जिगने, भौला सोनकर, विनोद जाटव, विक्रम महोबिया, अवल कुमार उौनिया एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।