Wednesday, May 7, 2008

विहिप द्वारा 1857 शहीद क्रांति दिवस के कार्यक्रम की तैयारी

सीहोर 6 मई (नि.सं.)। 10 मई,08 को सांय 6.57 बजे 1857 शहीद क्रांति दिवस की 150वीं वर्षगांठ मनाने के लिये विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में सभी प्रखण्डों से आये हुए पदाधिकारियों ने अपने-अपने प्रखण्डों में 10 मई को शहीद रज माथे पर लगाकर घरों में दीपक जलाना, चौराहों पर दीप जलाकर कार्यक्रम का आयोजन करेंगे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अजीत शुक्ला ने भव्यतापूर्ण कार्यक्रम आयोजन के लिये कलश यात्रा जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किया जाने पर बल दिया । बैठक में विहिप जिला मंत्री रामेश्वर जाट, जिला संयोजक जगदीश कुशवाह, ज्ञानसिंह ठाकूर, मांगीलाल ठाकूर, हेमसिंह ठाकूर, विष्णु परमार, दुर्गाप्रसाद परमार, पवन ठाकूर, भूरामल, राकेश शर्मा, डा. नरेन्द्र चंद्रवंशी, जमना प्रसाद मीणा सहित सभी प्रखण्डों के पदाधिकारी उपस्थित थे । 10 मई को विहिप बजरंग दल के समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारियों से आव्हान है कि 1857 शहीद क्रांति दिवस की 150वीं वर्षगांठ इकाई तक भव्यता पूर्ण मनाया जावे । उक्त प्रेस विज्ञप्ति विहिप जिला मंत्री रामेश्वर जाट द्वारा जारी की गई है ।