Wednesday, May 7, 2008

सांई कालोनी में चोरों का आतंक पूरे घर के नलकाट कर ले गये

आष्टा 6 मई (नि.प्र.)। जैसे-जैसे पुलिस सक्रिय और मुस्तैद होने का दावा करती है वैसे-वैसे क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। अभी तक तो चोर रात्री में वारदात करते थे लेकिन अब तो वे सूने घरों में दिन-दहाड़े घुसकर चोरियाँ कर रहे हैं आखिर पुलिस का चीता मोबाइल जो दिनभर नगर में घूमते हैं का जो दावा करता है वो दावा झूठा साबित हो रहा है। इन दिनों चोरों ने आष्टा नगर की सांई कालोनी जिसे चाचा की बगिया कहते हैं को दिन में व रात में निशाना बना रखा है इस कालोनी में कुछ दिनों से जिस प्रकार जुंआरी सटोरिये सक्रिय हुए हैं एवं उनकी गतिविधियाँ कालोनी की गलियों में बढी हैं वो भी इस क्षेत्र के संभ्रांत परिवारों के लिये परेशानी का कारण बनी है एक सप्ताह में अज्ञात चोरों ने इस कालोनी में अभी तक 5-6 घरों को अपना निशाना बनाया है। कल तो चोरों ने हद कर दी की दिन में 3 से 5 बजे के बीच कालोनी में रहने वाले अजय कटारिया के मकान में चोर घुसे पहले तो उन्होने पूरे घर को छाना, सामान बिखेर दिया, उसके बाद घर में जितने जगह पर नलों में टोटियाँ जो की कीमति थीं को काटा और ले गये जब नलों की टोटियाँ काटी तो टंकी में भरा पानी बहने लगा बहते पानी से आवाज ना हो इसलिये चोरों ने घर में रखी एक बड़ी गादी को बहते पानी के लिये रख दी जिससे आवाज बंद हो गई। पूरी गादी ने बहता पानी सोख लिया । इसके पूर्व अज्ञात चोर इसी कालोनी में रहने वाले दशरथ सिंह राजपूत, सुशील संचेती, विजय देशलहरा के मकान में से टोटियाँ, दरवाजों के स्टापर व अन्य पीतल के सामान चुरा ले गये। इसी कालोनी में से इसके पहले एक मोटर साईकिल व सायकिल भी चोर चुरा कर ले जा चुके हैं। उक्त कालोनी जो की नगर के मध्य स्थित है लेकिन रात्री गश्त दल इस कालोनी में कम ही आता जाता है। चोरों ने जिस प्रकार एक सप्ताह में इस कालोनी में 4-5 स्थानों को अपना निशाना बनाया है उसे पुलिस को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है।