Wednesday, May 7, 2008

तो क्या घांसलेट का टेंकर किसी पेट्रोल पंप पर खाली होता..

आष्टा 6 मई (नि.सं.)। गत दिवस दिलीप के ढाबे पर से आष्टा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रसायन मिला एक टेंकर घासलेट का जिसमें 12 सौ लीटर घांसलेट भरा था पकड़ा खबर है कि उक्त रसायन मिला घांसलेट जो पकड़ा वो आसपास ही किसी पेट्रोल पंप पर खाली होने के लिये आया था लेकिन चालक को समय पर निर्देश नहीं मिले और मुखबिर ने पुलिस को खबर कर दी तो पकड़ा गया। अब चर्चा यह है कि आखिर उक्त रसायन मिला घांसलेट अगर आसपास किसी पेट्रोल पम्प पर ही खाली होना था तो वो कौन-सा पेट्रोल पम्प है जहाँ इस तरह की मिलावट होती है। पहले आष्टा मिलावटी पेट्रोल और डीजल के लिये कई बार चर्चाओं में रह चुका है। अगर यह चर्चा सही है कि उक्त टेंकर कहीं भी किसी भी पेट्रोल पम्प पर खाली होता तो निश्चित है वो किसी पेट्रोल पम्प पर पहँचता और वहाँ खाली होकर मिलावट होती और बिकता क्या ? खाद्य अधिकारी को इन चर्चाओं की और ध्यान देने की आवश्यकता है।