Tuesday, May 6, 2008

सीहोर में यात्री बस पलटी 33 घायल

सीहोर 5 मई (नि.सं.)। नसरूल्लागंज क्षैत्र में दो यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से इसमें सवार 33 लोग घायल हो गये जिन्हे प्राथमिक उपचार हेतू नस.गंज. अस्पताल में दाखिल कराया गया
जानकारी के अनुसार मां दुर्गा ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 16 एफ 0017 रविवार की शाम सवारी लेकर इंदौर को जा रही थी तभी गोपालपुर रोड पर बड़नगर के समीप वाहन चालक की लापरवाही के कारण अनियंत्रित होकर रोड से नीचे खंती में जा गिरी, परिणाम स्वरूप इसमें सवार लड़िया बाई, सुदामा, संतोष, गंगा, विसन, लक्ष्मीबाई, हेमाबाई, मुस्कान, घायल हो गये ।
इसी प्रकार ओम शांति बस क्रमांक सीआईआई 0902 आज सुबह नसरूल्लागंज से यात्रियों को लेकर नीलकंठ सोमवती अमावश्या स्नान कराने हेतू जा रही थी तभी चीच के समीप चालक की लापरवाही के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई परिणाम स्वरूप इसमें सवार लक्ष्मण, रमेश चंद्र, तेजराम, जगदीश पंवार, लखनलाल सोनी, गेंदाबाई, तेजसिंह, रामबाई, सुइयाबाई, रामअवतार, जेठाजी, जगदीश प्रसाद, लखन, नर्वदा प्रसाद, सेवतीबाई, सुनील, बलराम, भुजराम, संतोष, सुरेश, रमेश, मदन, मनोहर, रामचरण, रामाचंदर, व पूजीलाल घायल हो गये सभी घायलों को प्राथमिक उपचार हेतू नस.गंज. अस्पताल में दाखिल कराया गया है । उधर बुदनी थाना क्षैत्र में आज सुबह टीटीसी के समीप आटो क्रमांक एमपी-04-एलसी-1312 चालक की लापरवाही के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया, परिणाम स्वरूप इसमें सवार मंडीदीप निवासी 55 वर्षीय लक्ष्मीनारायण आ. चर्तुभुज की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा हरीसिंह, प्रभाबाई, तिलक, निशा, गंगीबाई, कस्तुरी बाई, नेतराम, राकेश व रमेश पूरी घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतू होशंगाबाद अस्पताल में भेजा गया । इधर आष्टा थाना क्षैत्र में इडिका क्रमांक एमपी 04 सीबी 9352 के चालक ने कन्नौद रोड आष्टा के समीप लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर बाईक सवार महेन्द्र कुमार जैन को टक्कर मार कर घायल कर दिया ।