Tuesday, May 6, 2008

ग्रीष्म अवकाश में भी मध्यान्ह भोजन मिलेगा

आष्टा 5 मई (नि.सं.)। राय सरकार ने सीहोर जिले की आष्टा, सीहोर, बुदनी और नस.गंज विकास खण्ड को सूखाग्रस्त घोषित किया है। इसी कारण से इन क्षेत्रों की प्राथमिक शालाओं में छात्र छात्राओं को ग्रीष्मावकाश के बाद भी मध्यान्ह भोजन का वितरण किया जायेगा।
इस आशय के आदेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अरुण तोमर ने जारी करते हुए जिले के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित विकासखण्ड जिला स्त्रोत समन्वयक को भेजकर मध्यान्ह भोजन वितरित कराने की समस्त आवश्यक तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। आष्टा विकास खण्ड में कक्षा 1 से 5 वीं तक मध्यान्ह भोजन से लाभांवित होने वाले छात्र-छात्राओं की सख्या 37 हजार 492 है। स्कूल संख्या कुल 367 है।