Wednesday, April 9, 2008

अब सीहोर जिले में जननी एक्सप्रेस 24 घंटे उपलब्ध

आष्टा 8 अप्रैल (नि.प्र.)। पिछले दिनो सीहोर जिला कलेक्टर ने आष्टा विकास खण्ड के ग्राम देवली में रात गुजारी थी। जब वे ग्राम पहुँचे थे और ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे तब अधिकांश लोगों ने एक समस्या रखी थी कि ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को प्रसूति के लिये आष्टा सिविल अस्पताल उन महिलाओं को पहुँचाने के लिये कोई वाहन उपलब्ध नहीं होता है ना ही अस्पताल में शासन की योजना के अनुसार अभी तक जननी एक्सप्रेस वाहन उपलब्ध कराया गया है। इसके बाद उक्त समस्या के निराकरण के लिये तेजी से सरकारी घोडे दौड़े। और अंतत: आज से सिविल अस्पताल आष्टा में ऐसी महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्र से सिविल अस्पताल तक लाने के लिये अब 24 घंटे जननी एक्सप्रेस वाहन उपलब्ध रहेगा। बीएमओ रामचन्द्र गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनो जननी एक्सप्रेस वाहन के लिये टेण्डर आमंत्रित किये गये थे जिसमें सीहोर निवासी जगदीश महेश्वरी का टेण्डर पास हुआ और उन्होने जननी एक्सप्रेस वाहन क्रं. एम.पी.04 बी.ए. 0690 शिविर अस्पताल आष्टा में लगाया है। जिस ग्राम में भी कोई प्रसूति की महिलाओं को अगर सिविल अस्पताल प्रसूति के लिये लाना है तो वह मो. क्रं. 9329272465 डायल कर उक्त वाहन को अपने यहाँ पर बुलवा सकते हैं। सूचना मिलते ही वाहन तत्काल गांव की और रवाना होगा। श्री गुप्ता ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र से प्रसूति के लिये आने वाली महिलाओं को शासन की और से जो परिवहन की राशि दी जाती है वो इस योजना का उपयोग करने पर उक्त राशि वाहन मालिक को दी जायेगी।