आष्टा 8 अप्रैल (नि.प्र.)। इन्दौर से सिमी के गुर्गे की धरपकड क़े बाद सिमी के नेटवर्क एवं प्रति बंधित सिमी संगठन के सदस्यों की जो धरपकड़ और उनसे जुडे तारों का जो खुलासा लगातार हो रहा है । उसमें कल सीहोर भी जुड ग़या कल सीहोर से प्रतिबंधित सिमी के दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा उनके पास से जो आपत्ति जनक साहित्य एक डायरी व कई महत्वपूर्ण जुडे तारो से पुरे जिले में हड़कम्प मच गया है । अब पुलिस ने अपना खुफिया तंत्र को सक्रिय कर जिले के अनेकों ग्रामों - शहरों को खुफिया निगाहों के घेरे से लिया है ।
कल जब उक्त खबर आष्टा पहुंची तो आष्टा में केवल यही खबर गर्मागर्म थी कि सीहोर में सिमी के लोग पकड़ाये है क्या उनके या उनके आक्षाओं के कही आष्टा या आष्टा के आस-पास कही संपर्क या तार तो नही जुडे है । अब इस बात की जानकारी को सभी को इंतजार है कि सीहोर में जिन दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा है उनसे पुलिस को क्या कुछ और जानकारी प्राप्त होती है या नही इन दोनो के किन से संपर्क रहे है तथा जिले में से पकडाये इन दोनो के क्या जिले में के और भी कही किसी से संपर्क है अगर है तो वे कौन है कहां रहते है । क्या इस नेटवर्क का जाल शहरों से निकलकर कहीं ग्रामों तक तो नही पहुंचा है या सीहोर के अलावा शेष क्षैत्र इस नेटवर्क या इनके सम्पर्को से अछुता ही है । यह सब कुछ कड़ी पूछताछ के बाद ही खुलेगा । आज इस संबंध में नगर निरीक्षक अतिक अहमद खान से जब चर्चा की कि कल सीहोर में जो नेटवर्क और सिमी के सदस्य पकड़ाये क्या उसके बाद आष्टा में पुलिस का खुफिया विभाग की निगाह गहरी हुई है श्री खान ने बताया कि पूरे प्रदेश की तरह आष्टा में खुफिया तंत्र तो सक्रिय है ही वही खुफिया तंत्र व हमारा जो तत्रं है वो पुरी निगाह गहरी किये हुए है । आष्टा में कल के बाद से पुलिस और अधिक सक्रिय हुई है । प्रतिबंधित संगठन के तार आष्टा से भी जुड़े है । इस बात से श्री खान ने इंकार किया है ।
कल जब उक्त खबर आष्टा पहुंची तो आष्टा में केवल यही खबर गर्मागर्म थी कि सीहोर में सिमी के लोग पकड़ाये है क्या उनके या उनके आक्षाओं के कही आष्टा या आष्टा के आस-पास कही संपर्क या तार तो नही जुडे है । अब इस बात की जानकारी को सभी को इंतजार है कि सीहोर में जिन दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा है उनसे पुलिस को क्या कुछ और जानकारी प्राप्त होती है या नही इन दोनो के किन से संपर्क रहे है तथा जिले में से पकडाये इन दोनो के क्या जिले में के और भी कही किसी से संपर्क है अगर है तो वे कौन है कहां रहते है । क्या इस नेटवर्क का जाल शहरों से निकलकर कहीं ग्रामों तक तो नही पहुंचा है या सीहोर के अलावा शेष क्षैत्र इस नेटवर्क या इनके सम्पर्को से अछुता ही है । यह सब कुछ कड़ी पूछताछ के बाद ही खुलेगा । आज इस संबंध में नगर निरीक्षक अतिक अहमद खान से जब चर्चा की कि कल सीहोर में जो नेटवर्क और सिमी के सदस्य पकड़ाये क्या उसके बाद आष्टा में पुलिस का खुफिया विभाग की निगाह गहरी हुई है श्री खान ने बताया कि पूरे प्रदेश की तरह आष्टा में खुफिया तंत्र तो सक्रिय है ही वही खुफिया तंत्र व हमारा जो तत्रं है वो पुरी निगाह गहरी किये हुए है । आष्टा में कल के बाद से पुलिस और अधिक सक्रिय हुई है । प्रतिबंधित संगठन के तार आष्टा से भी जुड़े है । इस बात से श्री खान ने इंकार किया है ।