Wednesday, April 9, 2008

भूतड़ी अमावस्या पर सैकड़ो गये नर्वदा स्नान करने

जावर 8 अप्रैल (नि.प्र.)। चैत्र कृष्ण पक्ष (भूतड़ी ) अमावस्या पर जीवन दायनी मां नर्मदा देवी को नहाने के लिये नगर सहित आस-पास के ग्रामीण के ग्रामीण क्षैत्रों से बड़ी संख्या में श्रदालु अपने-अपने व किराये के वाहन लेकर पहुंचे । कुछ ग्रामीण तो बस व जीप नही मिलने की स्थिति में टे्रक्टर से गये मान्यताओं के अनुसार भूतड़ी अमावस्या का काफी महत्व हैं । इसी को ध्यान में रखत हुए प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी क्षैत्र से बडी संख्या में श्रृद्धालुगण मां नर्मदा के विभिन्न घाटों पर स्नान करने के लिये अपने-अपने वाहनों व साधनों से पहुंचे थे । भूतड़ी अमावस्या को देखते हुए कई लोगों को वाहने नही मिले जिस कारण आज वाहनों की काफी भीड़ भाड रही । रविवार को क्षैत्र के लोग आंवली घाट, धाराजी नेमावर, चन्द्रकेशर के अलावा ओंकारेश्वर आदि घाटों पर स्थान करने के लिए पहुंचे थे रविवार को अमावस्या पर सबुह से ही स्नान कर वापस भी लौट कर आने लगे थे । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अमावस्या के पर्व पर नहाने जाने के लिये कई लोगों को किराये के वाहन तक नही मिलने के कारण वह इधर उधर भटकते दिखाई दिये गये । राजेन्द्रसिंह का कहना है कि हमें नेमावर नहाने जाना था लेकिन वाहन नही मिलन े के कारण नही जा सके । उनका कहना था सामान्यत: किराया 2000 से 2200 रुपये रहता है लेकिन वाहन मालिको ने अमावस्या का लाभ उठाते हुए अपने किराये के वाहन तीन से चार हजार तक किराये पर भेजे