Tuesday, April 1, 2008

खले में आग लगी 1 लाख का नुकसान मुआवजे की मांग उठी

आष्टा 31 मार्च (नि.सं.)। अभी गर्मी का मौसम शुरु ही हुआ है और ग्रामों के खेत-खलिहानों के आग लगने का सिलसिला शुरु हो गया है।
गत दिवस शाम को आष्टा थाने के अन्तर्गत आने वाले ग्राम भटोनी में यहाँ के कृषक पृथ्वी सिंह परमार के खले में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें खले में रखा 35 से 40 क्विंटल गेहूँ जलकर राख हो गया तथा खेत पर रखे लगभग 50 कास्ता पाईप जल गये। जले गेहूँ और पाइप की कीमत अनुमान के रुप में 1 लाख आंकी जा रही है। आग लगने की सूचना आष्टा दी गई। आष्टा से नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ग्राम पहुँची और ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाई गई।
आग में मकान व उसमें रखा सामान भी जला है। ग्राम पंचायत भटोनी के पूर्व सरपंच मांगीलाल परमार ने प्रशासन से उक्त पीड़ित किसान को हुए नुकसान का आंकलन कर अधिक से अधिक मुआवजा देने की मांग की है।