Tuesday, April 1, 2008
जिस पानी पीने से स्वयं पार्षद बीमार हो रहे उस पानी के सेवन से नागरिकों के क्या हाल होंगे
आष्टा 31 मार्च (नि.सं.)। आष्टा नगर पालिका इन दिनों फिल्टर प्लांट होते हुए थी जिस प्रकार नलों में जनता को बिना फिल्टर किया हुआ गंदा हल्का हरा, बदबूदार पानी सप्लाई कर रही है, उससे नगर में कभी भी कोई बीमारी फैल सकती है वैसे नागरिक बीमार होना शुरु हो गये हैं इसका शिकार हुए है और कोई नहीं स्वयं इस नगर पालिका की पार्षद श्रीमति रसीदा बेगम के पति पूर्व पार्षद अनवार हुसैन जिन्हे पिलायें की शिकायत हो गई और उन्हे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उन्हे ग्लूकोज की बोतलें चढ़ी और डाक्टरों ने उन्हे सख्त हिदायत दी है कि वे शुध्द साफ पानी पिये अनवार हुसैन ने स्वयं फुरसत को बताया कि अब वे नल का पानी नहीं पी रहे हैं रोजाना बड़ा बाजार से हेण्डपंप का शुध्द पानी ले जा रहे हैं लेकिन आश्चर्य इसके बाद भी नगर पालिका के पार्षद नलों में गंदा, बदबूदार पानी को लेकर मुँह में दही जमाये बैठे हैं। नलों ने आ रहे उक्त गंदे पानी की शिकायतें नगर के अनेकों क्षेत्रों से आ रही है। नगर पालिका में कांग्रेस का बहुमत है कांग्रेसी पार्षद मौन रहे तो समझ में आता है लेकिन नगर पालिका में भाजपा जो प्रदेश में सत्ता में है लेकिन नगर पालिका में विपक्ष में होने के बाद भी वो मौन है भाजपा के पार्षद नगर पालिका में है तो लेकिन लगता ही नहीं है कि नगर पालिका में भाजपा पार्षद दल है। इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष रवि सोनी से जब चर्चा की तो उन्होने बताया कि नगर पालिका फिल्टर किया पानी सप्लाई नहीं कर रही है। पिछली बैठक में यह मुद्दा हमने उठाया था अब शीघ्र इस मुद्दे पर सीएमओ से चर्चा करेंगे। आष्टा नगर पालिका में भाजपा विपक्ष में है लेकिन कभी भी उसने अपनी भूमिका इस तरह नहीं निभाई जिससे लगे कि नगर पालिका में भाजपा पार्षद भी हैं आज नगर का नागरिक नगर पालिका की मनमानी के कारण गंदा कीटाणु युक्त बदबूदार पानी को लेकर परेशान है।