Tuesday, April 1, 2008

नगर में बिजली कटोती का दौर जारी कटौती के कारण जल वितरण व्यवस्था गड़बड़ाई

जावर 31 मार्च (नि.सं.)। नगर में अघोषित बिजली कटौती का दौर जारी लोग परेशान कटौती के कारण नगर की जल व्यवस्था गड़बड़ाई व्यापार व्यवसाय पर भी कटौती का बुरा असर पड़ रहा है। गर्मी का दौर शुरु हो गया है लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण नगरवासी खासे परेशान हैं। इस समय नगर में 24 घंटे में से मात्र 8 से 10 घंटे बिजली मिल पा रही है वह भी टुकड़ो में ।
नगर में बिजली आने-जाने का कोई निश्चित समय भी नहीं है नगर पंचायत अध्यक्ष फुल सिंह मालवीय का कहना है कि नगर में बिजली की अघोषित कटौती के कारण नगर की जल वितरण व्यवस्था गड़बड़ा गई है कटौती के चलते हम नगर में समय पर जल सप्लाई नहीं कर पाते हैं जिससे लोगों का असुविधा का सामना करना पड़ता है। हमने पूर्व में भी बिजली व्यवस्था में सुधार के लिये ज्ञापन जिलाधीश के नाम दे चुके हैं इसके बावजूद नगर की बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ। व्यापारी संतोष लक्ष्कार का कहना है कि गर्मी शुरु हो गई ऐसे में पंखे कूलर चलाने के लिये बिजली की आवश्यकता पड़ती है बिजली नहीं रहने के कारण दुकानों व घरों में बैठना मुश्किल हो रहा है गर्मी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ ग़या है आटा चक्की चलाने वाले बाबू बिल्लौरे का कहना है कि नगर में दिनभर बिजली नहीं रहने के कारण कोई काम काज नहीं कर पाते। आटा चक्की को इंजन से चलाना पड़ता है इसके अलावा प्रेस, बेल्डिंग, फोटो कापी मशीन एवं इलेक्ट्रीकल्स आदि का व्यापार करने वाले भी बिजली की अघोषित कटौती से परेशान है। उल्लेखनीय है कि नगर वासी बिजली की समस्या से कलम्बे समय से परेशान हैं यहाँ तक की यहाँ के लोगों ने बिजली के लिये गोली तक खा ली लेकिन आज तक बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व नेताओं ने आज तक बिजली समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। इसी का परिणाम है कि नगरवासी बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं।