Saturday, March 29, 2008

बैंक ग्राहकों को जमा की गई राशि ब्याज सहित मिलेगी, आश्वासन के बाद भूख हड़ताल खत्म

जावर 28 मार्च (नि.सं.)। भारतीय स्टेट बैंक जावर शाखा के जो ग्राहक केशियर शिवनानी के शिकार हुए थे कल से उन्होने अपनी राशि पाने के लिये बैंक के सामने भूख हड़ताल प्रारंभ की थी उसका असर हुआ।
आज सहायक महाप्रबंधक भोपाल का एक पत्र इन ग्राहकों के पास पहुँचा जिसमें उन्होने लिखा कि आप सभी 17 हितग्राही जिन्होने मय प्रमाण के अपने प्रकरण प्रस्तुत किये थे उन सभी को जमा की गई राशि 15 लाख 12 हजार 408 रुपये मय ब्याज के बैंक द्वारा भुगतान किया जायेगा। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इन सभी के प्रकरण स्वीकृत कर दिये गये हैं। उक्त आश्वासन मिलने के बाद आज जावर शाखा प्रबंधक राजेश कुमार करपाते ने सभी भूख हड़ताल पर बैठे ग्राहकों को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई। खबर है कि आरोपी केशियर शिवनानी को आज रिमांड अवधि खत्म होने के बाद जेल भेज दिया गया है।