आष्टा 28 मार्च (नि.प्र.)। आज आष्टा में शीतल सप्तमी का त्यौहार महिलाओं ने सीतला माता की पूजन ब्रत आदि के साथ मनाया । अर्द्धरात्रि में ही नगर के सीतला माता मंदिर पर महिलाओं का पूजन के लिए आना प्रारंभ हो गया था । सुबह-सुबह सैकड़ो महिलाओं की भीड़ मंदिर पर एकत्रित हो गई उन्हें सीतला माता की पूजन के लिए अपने नम्बर आने का इंतजार करना पड़ा व अर्द्धरात्रि से शुरू हुआ पूजन का सीलसिला सुबह तक चला आज घरों में एक दिन पूर्व बनाया ठंडा भोजन ही महिलाओं ने परिवार के साथ ग्रहण किया पूजन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये थे वही म.प्र. विद्युत मंडल आष्टा के डीई श्यामलाल नरेडा ने बताया कि सीतला सप्तमी पर रात्रि में ही पूजन शुरू हो जाती है । इसलिए विद्युत सप्लाई बराबर रहे इसलिए विशेष परमिट लिया था । पूरी रात्रि में बिजली सप्लाई चालू रही ।