Saturday, March 29, 2008

गन्ने के खेत में अज्ञात लोगों ने आग लगाई, हजारो की फसल खाक

जावर 28 मार्च (नि.प्र.)। थाना क्षैत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खेड़ी में कुछ लोगों ने मिलकर मेहतवाड़ा निवासी चन्दरसिंह के गन्ने के खेत में आग लगा दी जिससे एक एकड़ का गन्ना जल गया इसके अलावा खेत की मेढ़ पर रखे कृषि उपकरण भी जल गये एक आम के पौधो को भी नुकसान होना बताया जा रहा है । आग लगने की खबर आष्टा फायर ब्रिगेट को भी पुलिस के माध्यम से कर दी थी फायर बिग्रेड आई इसके पहले ही ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था । मेहतवाड़ा चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात मेहतवाड़ा निवासी चन्दरसिंह जिनका खेत खेड़ी के जंगल में स्थित है बुधवार की रात आठ बजे अज्ञात लोगों ने गन्ने के खेत करीब एक एकड़ में आग लगा दी । जिससे पूरा गन्ना जल गया नुकसान हजारों का होना बताया जा रहा है । चौकी में पदस्थ हेड कास्टेवल सानसिंह ने बताया कि चन्दरसिंह ने चौकी में गुरूवार को आवेदन दिया है । इसकी जांच करवाई जायेगी। जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी उधर चन्दरसिंह का कहना है कि मैने गन्ने के खेत में आग लगाने वालों को देखा है यह लोग दो बाइक से आये थे और आग लगाकर भाग गये इनमें एक तो कल्लू शाह, व दूसरा ईस्माईल खां दो को पहचान पाया बाकी लोग बाईक लेकर भाग गये , इन दोनो की मेरे द्वारा नामजद रिर्पोट की गई है । आग से मेरा करीब एक लाख रुपये का नुकसान हो गया है । इन लोगों द्वारा मेरे को पूर्व मे भी काफी नुकसान पहुंचा चुके है । और यह जाते-जाते यह भी धमकी दे गये की अभी तो गन्ना ही जलाया है आगे तेरे को भी जिंदा जला देगें । चन्दरसिंह ने कल्लू शाह, व ईस्माईल खां के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है ।