Saturday, March 29, 2008

नगर के प्रत्येक क्षैत्र में जल प्रदाय हेतु दिवस निर्धारित, नागरिक जल का सदुपयोग करें

सीहोर 29 मार्च (नि.सं.)। नगर सीहोर में विगत दिनों उत्पन्न हुई जल प्रदाय समस्या के निराकरण में नगर पालिका परिषद सीहोर एवं जिला प्रशासन के सहयोग से जल प्रदाय व्यवस्था में सुधार हुआ है । अब नगर के प्रत्येक क्षैत्र में कलेक्ट्रेट पानी टंकी, एवं मण्डी में सप्ताह में एक दिन जल प्रदाय किया जायेगा जिसके लिए दिवस निर्धारित कर दिये गये है । उक्त आशय की विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि नगर में जल प्रदाय को लेकर उत्पन्न व्यवधान पर न.पा. परिषद तथा जिला प्रशासन, निकाय स्तर पर सभी सार्थक प्रयास किये गये जिसके परिणाम स्वरूप अब पेयजल वितरण को लेकर जनाक्रोश काफी कम हो गया है । नगर पालिका द्वारा अब उपलब्ध पेयजल स्त्रोतों से पानी भंडारित करते हुए नगर के प्रत्येक क्षैत्र में सप्ताह में एक दिवस जल प्रदाय किया जाना निश्चित किया गया है । जिसके लिए जारी दिवस सारिणी संलग् है । उक्त सारणी अनुसार नागरिकों को उनके क्षैत्र में जल प्रदाय किया जायेगा । न.पा. अध्यक्ष राकेश राय, जल प्रभारी शमीम अहमद एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी डी.के. श्रीवास्तव, ने नागरिकों से अपील की है कि नगर में किये जाने वाला जल प्रदाय पार्वती नदी तथा जमोनिया जलाशय से किया जा रहा है । अत: समस्त नागरिकों से अनुरोध है कि प्रदाय किये जाने वाले पानी को उबाल कर तथा छानकर पीने हेतू उपयोग किया जावें । तथा जल का सदुपयोग करते हुए अनावश्यक जल नही बहाये तथा नगर पालिका को सहयोग प्रदान करते हुए प्रदाय किये जाने वाले पानी का उपयोग उचित रूप से करें ।