सीहोर । पूरे प्रदेश में धीरे-धीरे सीहोर की दमनात्मक कार्यवाही का विरोध शुरु हो चुका है। आज भोपाल हमीदिया में हल्के हृदयघात के बाद बीमार हुए श्री ताम्रकार से सीधे पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय नेत्री और प्रदेश में भाजपा पार्टी को लाने वाली सुश्री उमाश्री भारती ने श्री ताम्रकार से फोन पर बात कर कुशलक्षेम पूछी और कहा कि मैं जैसे आ सकूंगी आऊंगी। उमाश्री के पार्टी भारतीय जनशक्ति के उपाध्यक्ष सहित अनेक पदाधिकारी करीब 12-15 की उपस्थिति में आज श्री ताम्रकार से मिलने पहुँचे। उमाश्री ने कहा मैं आपके साथ हूं।
इनके अलावा प्रदेश के मंत्री करण सिंह वर्मा इछावर विधायक भी श्री ताम्रकार की कुशलक्षेम पूछने पहुँचे और करीब आधा घंटे रुके। उन्होने हुए घटनाक्रम पर काफी नाराजगी व दुख प्रकट किया। उन्होने कहा कि मैं खुद मुख्यमंत्री से मामले में भेंट करुंगा। भोपाल के वरिष्ठ नेता माणक अग्रवाल आज भी श्री ताम्रकार से मिलने पहुँचे और इनकी उपस्थिति ने आज हमीदिया प्रशासन को भी दुरुस्त कर दिया। मध्य प्रदेश अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री रामेश्वर नीखरा पूर्व सांसद व लोकप्रिय नेता भी आज श्री ताम्रकार से मिलने पहुँचे और करीब आधा घंटा रुके। उन्होने जानकारी हासिल की तो काफी दुखी हुए। श्री नीखरा तत्काल सीहोर आकर अभिभाषक संघ से मिले। मध्य प्रदेश ताम्रकार समाज के कार्यकारी अघ्यक्ष कालापीपल के हरिनारायण शिवपुरिया भी आज श्री ताम्रकार का स्वास्थ्य लाभ पूछने भोपाल पहुँचे। निगम उपाध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा भी श्री ताम्रकार से मिलने पहुँचे।
इनके अलावा प्रदेश के मंत्री करण सिंह वर्मा इछावर विधायक भी श्री ताम्रकार की कुशलक्षेम पूछने पहुँचे और करीब आधा घंटे रुके। उन्होने हुए घटनाक्रम पर काफी नाराजगी व दुख प्रकट किया। उन्होने कहा कि मैं खुद मुख्यमंत्री से मामले में भेंट करुंगा। भोपाल के वरिष्ठ नेता माणक अग्रवाल आज भी श्री ताम्रकार से मिलने पहुँचे और इनकी उपस्थिति ने आज हमीदिया प्रशासन को भी दुरुस्त कर दिया। मध्य प्रदेश अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री रामेश्वर नीखरा पूर्व सांसद व लोकप्रिय नेता भी आज श्री ताम्रकार से मिलने पहुँचे और करीब आधा घंटा रुके। उन्होने जानकारी हासिल की तो काफी दुखी हुए। श्री नीखरा तत्काल सीहोर आकर अभिभाषक संघ से मिले। मध्य प्रदेश ताम्रकार समाज के कार्यकारी अघ्यक्ष कालापीपल के हरिनारायण शिवपुरिया भी आज श्री ताम्रकार का स्वास्थ्य लाभ पूछने भोपाल पहुँचे। निगम उपाध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा भी श्री ताम्रकार से मिलने पहुँचे।