Thursday, March 13, 2008

तुगलकी फरमान जारी: पूरे नगर में बंटे अतिक्रमण के नोटिस,24 घंटे का दिया समय

कभी भी आ जायेगा दल, रहें सावधान
सीहोर। पूरे नगर में आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी के हस्ताक्षर से राकेश राय की अध्यक्षता वाली नगर पालिका ने नोटिस जारी किये हैं। जिसमें सभी को कहा गया है कि 24 घंटे में अतिक्रमण हटा लें वरना अनेक धाराओं के तहत कार्यवाही की जायेगी और किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा। कांग्रेस नेता राकेश राय के नेतृत्व में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने अब पूरे नगर में अतिक्रमण विरोधी नोटिस जारी कर दिये हैं जिसमें कहा गया है कि आपने अतिक्रमण कर लिया है, आपका उक्त कृत्य धारा 187(8), सहपठित धारा 223 म.प्र.नगर पालिका अधिनियम 1961 के विपरीत होकर दंडनीय है, अत: नोटिस प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर अवैध निर्माण स्वयं हटायें अन्यथा कार्यालय द्वारा अवैध निर्माण तोड़ा जायेगा। यदि कोई आवेदन देना चाहे तो 24 घंटे के अंदर ही दे दे वरना किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा। इस प्रकार पहले पहल नियमों को ताक में रखकर ससुराल चौपाटी पूरी दुकान अंदर तक तोड़ चुकी अध्यक्ष राकेश राय की नगर पालिका अब नगर में भी अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलायेगी। हालांकि सिर्फ छावनी में ही यह नोटिस बहुतायत से बांटे गये हैं जबकि सीहोर टाकीज चौराहा से लेकर गंज के नाले तक में अवैध अतिक्रमण पटा पड़ा है, पूरा नगर अतिक्रमण से अछूता नहीं है।