Wednesday, January 30, 2008

कायम हुई अनूठी साम्प्रदायिक सद्भाव की मिसाल, मुस्लिम युवक भी जमकर नाचे

जावर 29 जनवरी (फुरसत)। जावर नगर में संत श्रीरामदास बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय श्री रामकथा के अवसर पर संत अवदेश दास महाराज की अमृतवाणी प्रवचन ने न सिर्फ लोगो के दिलो को जीत लिया अपितु जावर नगर में एक अनूठी मिसाल कायम करते हुए इतिहास लिख दिया । जावर नगर की इस पवित्र माटी में राष्ट्रीय संत अवधेश दास महाराज की विशाल शोभायात्रा स्थानीय श्री राममंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरी शोभायात्रा में बेंड बाजो, ढोल-ढमाको की धुनों पर नवयुवक जयकार लगाते तथा आयोजन में बड़ी संख्या में उपस्थित जनमानस ने पूरे नगर को राममय कर दिया ।
शोभायात्रा में संत को मालवा की परम्परानुसार बैलगाड़ी को रथ का आकार देकर मालवा संस्कृति की अनूठी झलक प्रस्तुत की । शोभायात्रा का स्थान-स्थान पर पुष्पवर्षा तथा महाराज का तिलक शाल एवं श्री फल से सम्मान किया गया। मुख्य रूप से नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति भवानी नगर जावर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी, नगर पंचायत, लुवाणा परिवार, जयहिन्द युवा ब्लब, पटेल परिवार, मुस्लिम त्यौहार कमेटी, सेन समाज , दिगम्बर जैन समाज, माहेश्वरी समाज, सेंधव समाज, हिन्दू उत्सव समिति, युवा मुस्लिम फेंस क्लब, सहित विभिन्न धार्मिक तथा राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों ने स्थान-स्थान पर जमकर पुष्पवर्षा कर नगर में एक अनूठा इतिहास रच दिया।
वही शोभायात्रा में भारी संख्या में उपस्थित नारी शक्ति ने मंगल गीत गाकर तथा नृत्य कर अपनी उपस्थिति दर्ज की ।
मुस्लिम समाज ने किया अनूठा सम्मान
आज निकली इस शोभायात्रा ने साम्प्रदायिक सोहार्द की अनूठी मिसाल कायम क र दी । संत जी की वाणी का प्रवाह इतना रंग लाया की मुस्लिम समाज के लोगो ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया तथा शोभायात्रा में भाग लेकर अनेक मुस्लिम युवक भी जमकर नाचे तथा साम्प्रदायिक सोहृार्द तथा सद्भाव की एक अनूठी मिसाल कायम कर दी । मुस्लिम त्यौहार कमेटी, एवं मुस्लिम युवा फेंस क्लब ने उनका साफा बांधकर सम्मान किया ।