Wednesday, January 30, 2008

झंडा फहराया तो सही.... लेकिन रात भर उतारा नहीं

जावर 29 जनवरी (फुरसत)। 26 जनवरी को जावर नगर में एक शिक्षण संस्था अमर मोति मेमोरियर स्कूल में प्रात: शान से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । लेकिन संस्था प्रमुख की लापरवाही के कारण उक्त राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सूर्यअस्त के पूर्व सम्मान के साथ उतारा नही गया और वो रात भर फहराता रहा सुबह तेज हवा के कारण गिर गया तो उसे पड़ोसी दशरथसिंह नामक व्यक्ति ने सम्मान से उठाकर घर में रख लिया । जबकि जागरूक नागरिकों ने राष्ट्रीय ध्वज के इस अपमान को पंचनामा भी बनाया एवं तहसीलदार को इसकी सूचना भी की गई वही जावर में ऐसा हुआ पुलिस को इसकी सुचना नही है । जावर के जागरूक नागरिकों ने उक्त स्कूल संचालकों पर इस घोर लापरवाही बरतने पर राष्ट्रीय ध्वज को रात्रि में फहराता हुआ छोड़ने पर कार्यवाही की मांग प्रशासन से की है । जावर के उपेन्द्र एवं अतहर ने भी सुबह उक्त झण्डे को गिरा देखा।